भारत के सभी AIIMS की जानकारी 2023 | All AIIMS List | List of all AIIMS in India with details | AIIMS list in India
वैसे तो मैंने अपनी जानकारी के अनुसार अधिक से अधिक उसी प्रकार के ब्लॉग लिखे हैं जो आमतौर पर लोगों के द्वारा सबसे ज्यादा GOOGLE में सर्च किया जाता है लेकिन इतने बड़े देश में मिलने वाली सभी चिकित्सा सुविधाओं को एक जगह एकत्रित करना आसान काम नहीं है। उसी क्रम में आज के इस ब्लॉग में आपको हमारे देश के सभी AIIMS एवं वहाँ के बारे में भी जानने का मौका मिलेगा।
क्या है AIIMS
All India Institute of Medical Sciences यानि AIIMS जिसको हिंदी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भी कहते हैं का पहला हॉस्पिटल दिल्ली में खुला था जहाँ आज भी देश के हर हिस्से से लोग अपने गंभीर से गंभीर बिमारियों का इलाज करवाने के लिए आते हैं।
AIIMS न केवल देश के बेहतरीन हॉस्पिटल की श्रेणी में नंबर 1 पर है बल्कि यहाँ पर होने वाली MBBS MD/MS की पढ़ाई को भी उत्कृष एवं देश के अन्य चिकित्सा संस्थानों में सर्वोच्च स्थान पर रखा जाता है।
AIIMS का उद्देश्य केवल मरीजों का इलाज करना या पढ़ाई करवाना ही नहीं है बल्कि यह देश के बेहतरीन शोध संस्थानों में भी गिना जाता है जहाँ चिकित्सा एवं शोध कार्यों पर बहुत अधिक ध्यान दिया जाता है। वर्त्तमान में पुरे देश में 23 AIIMS है जो देश के 19 राज्यों में स्थापित किये जा चुके हैं। इनमें से अधिकतर में मरीजों का इलाज प्रारम्भ किया जा चुका है एवं कुछ स्थानों पर इसके जल्द ही शुरू किये जाने की संभावना है।
वर्ष 2022 में केंद्र सरकार द्वारा 2 और AIIMS शुरू करने की घोषणा की गई है, इसमें से एक मणिपुर एवं दूसरा कर्नाटक में स्थापित किया जायेगा। इस प्रकार पूरे देश में AIIMS की कुल संख्या 25 हो जाएगी, जिससे देश के हर कोने के नागरिक को AIIMS जैसे उत्कृष्ट संसथान में अपना इलाज करवाने का विकल्प मिल जायेगा।
चलिए अब जानते हैं कि हमारे देश का ये बेहतरीन चिकित्सा संस्थान कहाँ-कहाँ है एवं वहाँ वर्त्तमान में कौन-कौन सी सुविधाएँ किस-किस विभाग द्वारा मरीजों को प्रदान की जा रही है।
All AIIMS List | AIIMS list in India
1. AIIMS Delhi
दिल्ली में बनाया गया ये हॉस्पिटल देश का पहला AIIMS है जो 1956 से देश सेवा में लगातार अपना योगदान दे रहा है। ये हमारे देश के बड़े हॉस्पिटल एवं चिकित्सा संस्थान के रूप में अपनी पहचान रखता है। प्रतिवर्ष इस अस्पताल में लगभग 10 लाख से भी अधिक मरीज आकर अपना इलाज करवाते हैं। NIRF की रैंकिंग में इस संस्थान को प्रथम स्थान पाने का सौभाग्य भी मिला हुआ है।
इस हॉस्पिटल में मानव शरीर में होने वाली सभी बिमारियों के इलाज हेतु यहाँ बनाये गए विभिन्न विभागों द्वारा मरीजों को बेहतरीन सुविधा प्रदान की जाती है। AIIMS दिल्ली के कुछ अन्य केंद्र भी हैं जहाँ कुछ खास बिमारियों का ही इलाज किया जाता है। इन केंद्रों में गुरुग्राम में स्थापित कैंसर संस्थान एवं गाजियाबाद में चलने वाले व्यसन एवं नशा मुक्ति केंद्र महत्वपूर्ण हैं।
इस हॉस्पिटल की खासियत ये भी है कि यहाँ न केवल पहले से ज्ञात बीमारी का इलाज होता है बल्कि उन अज्ञात एवं नये रोगों का भी इलाज करने का प्रयास किया जाता है जिसके बारे में अभी तक मेडिकल साइंस के पास ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है या वो बीमारी रेयरेस्ट केटेगरी का है।
AIIMS Delhi Address:
AIIMS Delhi Ansari Nagar,
Aurobindo Marg,
Delhi-110029, India
AIIMS Delhi Contact Number:
+91-11-26588500
2. AIIMS Bhopal
ये देश का दूसरा AIIMS है जो 2012 से कार्यरत है। इस हॉस्पिटल में वर्त्तमान में पचास हजार से भी अधिक मरीजों को पूरे साल में देखा जाता है। इस चिकित्सा संस्थान में मरीजों के इलाज के साथ 72 प्रकार के चिकित्सीय कोर्स का भी सञ्चालन किया जाता है। AIIMS भोपाल, मध्यप्रदेश में अवस्थित है जहाँ NEET परीक्षा के माध्यम से प्रतिवर्ष 125 बच्चों का MBBS कोर्स में दाखिला भी होता है।
इस हॉस्पिटल में भी ज्यादातर विभाग बनाये गए है जिनमें विभिन्न प्रकार के मरीजों को इलाज एवं ऑपरेशन की सुविधा प्रदान की जाती है।
AIIMS Bhopal Address:
AIIMS Bhopal Saket Nagar,
Habib Ganj, Bhopal,
Madhya Pradesh-462020, India
AIIMS Bhopal Contact Number:
+91-755-2672355
3. AIIMS Bhubaneshwar
भुवनेश्वर, उड़ीसा में बनाया गया ये AIIMS जिसकी घोषणा 2003 में की गई थी देश का तीसरा AIIMS है जो 2012 से मरीजों की सेवा में लगातार कार्यरत है। इस हॉस्पिटल में प्रतिवर्ष 80 हजार से अधिक मरीज आकर ओपीडी एवं IPD में उपलब्ध सुविधाओं से अपनी बिमारियों से निजात पाते हैं।
इसकी पहचान भी एक बेहरतीन चिकित्सा संस्थान के रूप में बनी है जहाँ हर वर्ष 125 सीटों पर पूरे देश के बच्चों का दाखिला MBBS पाठ्यक्रम के लिए लिया जाता है।
AIIMS Bhubaneswar Address:
AIIMS Bhubaneswar Sijua,
Patrapada, Bhubaneswar,
Odisha-751019, India
AIIMS Bhubaneswar Contact Number:
+91-674-2476789
4. AIIMS Jodhpur
ये भारत का चौथा AIIMS है जो राजस्थान के जोधपुर जिले में बनाया गया है। इस हॉस्पिटल को बनाने का उद्देश्य ये था की सुदूर राजस्थान, हिमाचल, पंजाब एवं जम्मू कश्मीर के लोगों को अपनी बीमारी का इलाज करवाने के लिए दिल्ली नहीं आना पड़े। जोधपुर में AIIMS के निर्माण से सीमावर्ती गुजरात के इलाके में रहने वाले लोगों को भी बहुत फायदा हुआ है।
AIIMS Jodhpur Address:
AIIMS Jodhpur Basni Industrial Area,
Phase-II, Jodhpur,
Rajasthan-342005, India
AIIMS Jodhpur Contact Number:
+91-291-2740741
5. AIIMS Patna
बिहार की राजधानी पटना में बनने वाला ये AIIMS भारत का पाँचवां संस्थान है वैसे यहाँ पर ये भी बताता चलूँ की बिहार में एक दूसरे AIIMS की भी घोषणा की जा चुकी है जो दरभंगा में बनाया जा रहा है जहाँ जल्द ही मरीजों के इलाज की सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी।
बिहार देश के गरीब राज्यों में से एक है जहाँ सरकार द्वारा चलाये जाने वाले जिला अस्पताल एवं सदर हॉस्पिटल में चिकित्सा के गुणवत्तापूर्ण सुविधा की काफी कमी है, इसलिए यहाँ AIIMS का बनाया जाना किसी वरदान से कम नहीं है। पटना में वैसे तो और भी सरकारी हॉस्पिटल है जहाँ कई प्रकार की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है लेकिन AIIMS PATNA के कारण अब कई गंभीर रोगियों को कलकत्ता, दिल्ली या मुंबई जाने की जरुरत नहीं पड़ती है।
AIIMS Patna Address:
AIIMS Patna,
Phulwari Sharif, Patna,
Bihar-801507, India
AIIMS Patna Contact Number:
+91-612-2451923
6. AIIMS Raipur
छत्तीसगढ़ एक छोटा एवं नया राज्य है जिसकी राजधानी रायपुर है। मध्यप्रदेश से अलग होने के बाद इस राज्य के निवासियों के लिए यहाँ कोई विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा प्रदान करने वाला हॉस्पिटल नहीं था। वैसे छत्तीसगढ़ को पिछड़े राज्य के रूप में भी देखा जाता है क्योंकि यहाँ के ज्यादातर हिस्से में जंगल है जहाँ के निवासिओं को अच्छी स्वस्थ्य सुविधा की अत्यंत जरुरत थी।
रायपुर में AIIMS के बनाये जाने से इस राज्य के निवासियों को सबसे ज्यादा लाभ हुआ है जिस कारण यहाँ के अधिकतर लोगों को अब अच्छी चिकित्सा सुविधा पाने के लिए न ही दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है और न ही ज्यादा पैसे खर्च करने की जरुरत होती है।
AIIMS Raipur Address:
AIIMS Raipur Tatibandh,
GE Road, Raipur,
Chhattisgarh-492099, India
AIIMS Raipur Contact Number:
+91-771-2573777
7. AIIMS Rishikesh
ऋषिकेश में बनाया गया AIIMS बहुत ही कम समय में उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा प्रदान करने वाला हॉस्पिटल बन गया। इसका एक कारण ये भी हो सकता है कि ये दिल्ली के सबसे नजदीक बनने वाला AIIMS है।
उत्तराखंड का ऋषिकेश अपनी आद्यात्मिक पहचान के लिए हजारों वर्षों से जाना जाता है। गंगा नदी के पावन किनारे पर बनाया गया ये AIIMS न केवल हरिद्वार, ऋषिकेश या देहरादून के लोगों को लाभ पहुँचता है बल्कि हिमालय के सुदूर क्षेत्र में बसने वाले लोगों को अब अपने इलाज के लिए कहीं और भटकने कि जरुरत नहीं पड़ती है।
इस हॉस्पिटल में चिकित्सा के ज्यादातर विभाग अब शुरू किये जा चुके हैं। वर्त्तमान में यहाँ सभी प्रकार के ऑपरेशन एवं जाँच की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है।
AIIMS Rishikesh Address:
AIIMS Rishikesh,
Virbhadra Road, Rishikesh,
Uttarakhand-249203, India
AIIMS Rishikesh Contact Number:
+91-135-2462953
List of Other AIIMS in India
उपरोक्त AIIMS के अलावा अब देश के लगभग सभी कोने में AIIMS की स्थापना की जा चुकी है जिसमें से ज्यादातर ने अपना काम शुरू कर दिया है या जल्द ही शुरू करने जा रहा है।
अन्य AIIMS की सूचि निम्नलिखित है-
8. AIIMS Raebareli, UP
9. AIIMS Mangala Giri, AP
10. AIIMS Nagpur, Maharashtra
11. AIIMS Gorakhpur, UP
12. AIIMS Kalyani, West Bengal
13. AIIMS Bhatinda, Punjab
14. AIIMS Guwahati, Assam
15. AIIMS Jammu, J&K
16. AIIMS Bilaspur, HP
17. AIIMS Madurai, TN
18. AIIMS Darbhanga, Bihar
19. AIIMS Kashmir, J&K
20. AIIMS Deoghar, Jharkhand
21. AIIMS Rajkot, Gujrat
22. AIIMS Bibi Nagar, Tamil Nadu
23. AIIMS Manethi, Haryana
24. AIIMS Manipur
25. AIIMS Karnataka
इस लिस्ट से आप समझ गए होंगें की अब देश के कोने कोने में AIIMS की सुविधा पहुँच गई है और हर व्यक्ति अपने पास के AIIMS में जाकर इलाज पा सकता है, इसलिए अब किसी को परेशान होकर दिल्ली आने की जरुरत नहीं है।
इस हॉस्पिटल द्वारा एक जबरदस्त सुविधा दी गई है जिसमें आप वहाँ जाने से पहले घर बैठे ऑनलाइन अप्पॉइंटमेन्ट लेकर अपने सुविधानुसार तारीख एवं डिपार्टमेंट का भी चुनाव कर सकते हैं। अगर आप इसकी पूरी प्रक्रिया जानना चाहते हैं तथा ऑनलाइन अप्पॉइंटमेन्ट लेना चाहते हैं तो यहाँ क्लीक करें।
मैं आपको एक और जानकारी देना चाहूँगा कि अगर आप स्कूल एजुकेशन, विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा या किसी कॉलेज तथा विश्वविधालय से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहते हैं तो आप मेरे दूसरे ब्लॉग पर जाकर इस बारे में विस्तार से पढ़ सकते हैं।
ये भी जरूर पढ़ें-
- 2023 में गवर्नमेंट हॉस्पिटल में किस दिन होगी सरकारी छुट्टी
- भारत के किसी भी AIIMS का ऑनलाइन अप्पॉइंटमेन्ट कैसे लें
- भारत सरकार के हॉस्पिटल का अप्पॉइंटमेन्ट मोबाइल से लीजिये
- कैसा भोजन आपके स्वास्थ्य के लिए बेहतर है
- डायबिटिक रोगी के लिए 5 सबसे हेल्दी ड्रिंक
- कौन सा नमक आपको रोगी बना देगा
ये लेख आप जैसे हजारों लोगों की मदद एवं जागरूकता फैलाने का काम करेगा, इसलिए इस लेख को अपने व्हाट्सप एवं नीचे बने अन्य सोशल मिडिया आईकॉन के माध्यम जरूर शेयर करें, शुक्रिया।