All AIIMS Online Appointment

All AIIMS Online Appointment | AIIMS Delhi 2023 | Best Hospital Near Me

AIIMS Delhi | Best Hospital Near Me | Best Government Hospital Delhi | AIIMS Appointment | AIIMS New Delhi | All AIIMS Online Appointment | AIIMS Delhi Online Appointment

AIIMS का नाम ही अपने आप में एक भरोसा  है। अगर कोई व्यक्ति किसी बीमारी से परेशान हो ओर उसे AIIMS के डॉक्टर से ट्रीटमेंट मिल जाये तो उसके विश्वास में अपने आप ही वृद्धि हो जाती है। इस ब्लॉग में हम पूरे भारत के किसी भी AIIMS में Online Appointment लेने की प्रक्रिया को जानेगें ताकि वहाँ गए बिना, हम घर बैठे एडवांस में ओपीडी का अपॉइंटमेन्ट बुक कर सकें।

तो अपॉइंटमेंट की प्रक्रिया जानने से पहले ये जान लेते हैं कि अभी वर्त्तमान में हमारे देश भारत में कितने AIIMS हैं और ये देश के कौन से राज्य एवं स्थान पर बनाये गए हैं?

हम सभी जानते हैं कि देश का पहला AIIMS दिल्ली में बनाया गया था। बाद के वर्षों में 6 और AIIMS का निर्माण किया गया जो इस प्रकार हैं, AIIMS Bhopal, AIIMS Bhubaneswar, AIIMS Jodhpur, AIIMS Patna, AIIMS Raipur, AIIMS Rishikesh

इन 7 AIIMS के खोले जाने के बाद भारत सरकार ने इसकी सफलता को देखते हुए भारत के विभिन्न राज्यों में और भी AIIMS खोले जाने का विचार किया। आज कुल मिलकर 25 AIIMS संस्थान की घोषणा की जा चुकी है, जिसमें ज्यादातर ने मरीजों को अपनी सेवा देना प्रारम्भ कर दिया है। आप अपनी सुविधानुसार पास के हॉस्पिटल की जानकारी एवं उसका ऑनलाइन अपॉइंटमेन्ट ले सकते हैं।

हाल में प्रारम्भ किये गए AIIMS की सूचि-

8. AIIMS Raebareli, UP

9. AIIMS Mangala Giri, AP

10. AIIMS Nagpur, Maharashtra

11. AIIMS Gorakhpur, UP

12. AIIMS Kalyani, West Bengal

13. AIIMS Bhatinda, Punjab

14. AIIMS Guwahati, Assam

15. AIIMS Jammu, J&K

16. AIIMS Bilaspur, HP

17. AIIMS Madurai, TN

18. AIIMS Darbhanga, Bihar

19. AIIMS Kashmir, J&K

20. AIIMS Deoghar, Jharkhand

21. AIIMS Rajkot, Gujrat

22. AIIMS Bibi Nagar, Tamil Nadu

23. AIIMS Manethi, Haryana

24. AIIMS Manipur

25. AIIMS Karnataka

इस लिस्ट से आप जान गए होंगें की अब देश के हर कोने में AIIMS बन गया है और हर व्यक्ति अपने पास के AIIMS में जाकर अपनी बीमारी का इलाज करवा सकता है, इसलिए अब किसी को भी परेशान होकर दिल्ली आने की जरुरत नहीं है।

All AIIMS Online Appointment

यहाँ मैं आपको दिल्ली AIIMS का उदहारण देकर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की पूरी प्रक्रिया समझाने का प्रयास करूँगा। पूरे प्रोसेस को समझकर आप https://ors.gov.in पर जाकर डायरेक्ट किसी भी हॉस्पिटल का ओपीडी स्लिप बना सकते हैं।

AIIMS दिल्ली एवं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुरू किये गए इस प्रयास ने अपने मरीजों के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करना बहुत आसान कर दिया है। AIIMS Delhi में अपॉइंटमेंट और ओपीडी पंजीकरण करने के लिए स्टेप बाई स्टेप निर्देश यहां दिए जा रहे हैं, यही तरीका आप भारत के किसी भी दूसरे हॉस्पिटल के ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के लिए अपना सकते हैं।

AIIMS Delhi Online Appointment की प्रक्रिया

सबसे पहले एम्स दिल्ली की वेबसाइट पर जाएं  https://www.aiims.edu/

फिर मेन पेज पर बने “appointments” बटन पर क्लिक करें।

फिर ओपीडी अपॉइंटमेंट के लिए दिए लिंक  https://ors.gov.in पर क्लिक करें।

अब आप https://ors.gov.in वेबसाइट के माध्यम से आगे बढ़ेंगें।

अब इस बेबसाइट पर “Book Appointment” पर क्लिक करें

इस पेज पर AIIMS लिखा मिलेगा, उस पर क्लिक करके आप अपनी जरुरत अनुसार किसी AIIMS का चुनाव करें।

अब आपके सामने फिर से “Appointment” लिखा मिलेगा, उसपर क्लिक करें।

अब आपको “New Appointment” पर बटन दबाना है।

यहाँ आपको ओपीडी के अलावा दूसरे विकल्प भी मिलेंगें, उदहारण के लिए उसमें आप OPD का चुनाव कर सकते हैं।

अब उस विभाग का चयन करें जिसके लिए आप अपॉइंटमेंट बुक करना चाहते हैं।

अब अपॉइंटमेंट के लिए अपनी पसंदीदा तारीख और समय चुनें

अब आप अपने मोबाइल नंबर या फिर ABHA नंबर के द्वारा आगे की प्रक्रिया पूरी करें।

अगर आप मोबाइल नंबर का उपयोग कर रहे हैं तो उसे पहले एक OTP द्वारा वेरिफाई किया जायेगा।

अब आपसे आपका स्टेट पूछा जायेगा।

फिर आयुष्मान कार्ड के बारे में पूछा जायेगा, उदहारण के लिए आप नहीं कहते हैं।

अब आपसे ABHA कार्ड या ABHA ID बनाने कहा जायेगा, यहाँ अगर आप नहीं का चुनाव करते हैं तो मरीज का पूरा विवरण भरने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

फॉर्म जमा करने के बाद, आपको नियुक्ति विवरण के साथ एक पुष्टिकरण संदेश प्राप्त होगा।

इस प्रकार आप अभी वर्त्तमान में ऑनलाइन से जुड़े सभी AIIMS में अपना ऑनलाइन अपॉइंटमेन्ट ले सकते हैं।

इसी प्रकार से आप भारत सरकार द्वारा चलाये जाने वाले दूसरे हॉस्पिटल का भी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। आज से कुछ वर्ष पहले लोगों को ये सब सुविधा उपलब्ध नहीं हुआ करता था लेकिन टेक्नोलॉजी ने आज ये सारी सुविधा हमारे मोबाइल के अंदर दे दिया है। इसलिए अगली बार जब भी जरुरत हो, आप भी https://ors.gov.in पर जाकर अपना ऑनलाइन ओपीडी अपॉइंटमेंट बुक करें और इस सुविधा का फायदा उठायें।

इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

ये ब्लॉग आपको कैसा लगा, नीचे बने कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट लिखकर मुझे जरूर बताइयेगा। आपका प्रत्येक कमेंट मेरे लिए एक प्रेरणाश्रोत है, क्योंकि तब मुझे लगता है कि मेरे द्वारा किया गया मेहनत किसी जरूरतमंद के काम आ रहा है और इसी से मेरी मेहनत सफल हो जाती है।

अगर आप इस लेख से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो अपने सवाल जरूर लिखे, हमारा ये प्रयास होगा कि हमारी टीम आपके हर शंका का समाधान कर सके।

जिस प्रकार के लेख मैं अपने ब्लॉग पर शेयर करता हूँ, उसका उद्देश्य मूल रूप से उस समाज को सही जानकारी देना है, जो केवल जानकारी के आभाव के कारण गलत निर्णय ले लेता है या सही समय पर उचित कदम नहीं उठा पाता, जिस कारण बहुत सारे लोगों को धन एवं जान, दोनों का नुकसान सहना पड़ जाता है। इसलिए आपसबों से मेरा ये विनम्र अनुरोध है कि इस तरह की जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें ताकि आम आदमी तक सही जानकारी मिल सके।

इसी तरह के और भी ज्ञानवर्धक एवं स्वास्थ्य सुविधा से सम्बंधित नियमित जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं, क्योकिं इस तरह के लेख मेरे ब्लॉग पर नियमित रूप से प्रकाशित होते रहते हैं। इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे की तरफ आपके दाहिनी ओर बने सब्सक्राइब बटन को दबाएं और हमारा उत्साह बढ़ाएं।

मैंने अपने यूट्यूब चैनल पर भी स्वास्थ्य सुविधाओं से सम्बंधित कई वीडियो डाला हुआ है, आप चाहें तो उसे भी जाकर देख सकते हैं। अगर आप किसी गवर्नमेंट हॉस्पिटल का ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना चाहते हैं तो मेरे द्वारा बनाये गए वीडियो को देखकर पूरी प्रक्रिया को आसानी से समझ सकते हैं।

मैं अपने एक दूसरे ब्लॉग में विद्यार्थिओं एवं उनकी शिक्षा से सम्बंधित भी कई प्रकार के लेख लिखता रहता हूँ, जिसमें विभिन्न तरह के एग्जाम, स्कूल, कॉलेज एवं करियर की जानकारी रहती है। आप चाहें तो उसे भी पढ़ सकते हैं।

देश के विभिन्न स्वास्थ्य सुविधा की जानकरी

  1. बेंगलुरु के बेस्ट गवर्नमेंट हॉस्पिटल की जानकारी
  2. भारत के बेहतरीन 11 गवर्नमेंट हॉस्पिटल
  3. गवर्नमेंट हॉस्पिटल एवं प्राइवेट हॉस्पिटल के इलाज का फर्क
  4. पढ़िए भारत के सभी AIIMS हॉस्पिटल के बारे में
  5. भारत के शीर्ष 20 कैंसर अस्पताल के बारे में जानिए

दिल्ली के स्वास्थ्य सुविधा पर महत्वपूर्ण लेख

  1. स्टोन सर्जरी के लिए दिल्ली के सरकारी हॉस्पिटल की जानकारी
  2. दिल्ली के सभी TB हॉस्पिटल की जानकारी
  3. कौन-कौन से हैं दिल्ली के बेस्ट गवर्नमेंट आई हॉस्पिटल
  4. दिल्ली के प्राइवेट हॉस्पिटल में मुफ्त इलाज होगा, कैसे?
  5. जानिए दिल्ली सरकार के आरोग्य सुविधा के बारे में

अच्छे स्वास्थ्य से सम्बंधितअन्य उपयोगी लेख

  1. ROCK सॉल्ट खाने के फायदे
  2. पांच जहरीला खाना, जिससे रहें सावधान
  3. शुगर पेसेंट के लिए कौन सा है हेल्दी ड्रिंक
  4. बेड कोलेस्ट्रॉल को भगाएँ दूर, कैसे?
  5. Common Medical Words
  6. ताकत का खजाना है मखाना, जानिए कैसे

RML हॉस्पिटल, दिल्ली की विस्तृत जानकारी

  1. RML हॉस्पिटल के यूनानी डिपार्टमेंट की जानकारी
  2. RML हॉस्पिटल में उपलब्ध सभी सुविधा को जानिए
  3. आयुर्वेद डिपार्टमेंट RML हॉस्पिटल की सुविधा को जानें
  4. येलो फीवर वेक्सीन कैसे लगवाएँ
  5. कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट की सम्पूर्ण जानकारी
  6. परिवार कल्याण विभाग में उपलब्ध सुविधा की जानकारी
  7. RML में कुत्ते काटने पर फ्री रेबीज की टिका लगवायें
  8. इस हॉस्पिटल के इमरजेंसी सुविधा के बारे में जानिए
  9. RML हॉस्पिटल के सभी विभागों की जानकारी
  10. राम मनोहर लोहिआ अस्पताल कैसे पहुचें
  11. RML हॉस्पिटल के लैब टेस्ट सुविधा की पूरी जानकारी
  12. RML हॉस्पिटल में कौन-कौन से स्पेशल क्लिनिक चलाये जाते हैं

इस लेख को शेयर करने कि लिए नीचे बने आइकॉन पर क्लीक करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
क्या 5G से सबको कैंसर हो जायेगा ? जानिए क्या है हकीकत GOVERNMENT HOLIDAYS 2023 जबर्दस्त सुपरफूड है साबूदाना, जानिए इसके 10 फायदे वरदान है सफेद कद्दू का जूस, जानिए इसके 10 फायदे ब्लॉगिंग एवं कंटेंट राइटिंग, बॉस फ्री, ऑनलाइन कमाई