RML Hospital Online Appointment 2023 | राम मनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली का ओपीडी पर्चा घर बैठे बनायें | How to Book Online OPD Appointment in Government Hospitals | Government Hospital Near Me | List of Government Hospital in Delhi
आप सभी जानते हैं कि भारत की राजधानी दिल्ली में एक से बढ़कर एक बेहतरीन गवर्नमेंट हॉस्पिटल है जहाँ न केवल देश से सभी हिस्से से बल्कि दुनिया के कई दूसरे मुल्कों से भी लोग आकर गंभीर से गंभीर बिमारियों का इलाज करवाते हैं। इनमें से एक प्रसिद्ध गवर्नमेंट हॉस्पिटल है Dr. Ram Manohar Lohia Hospital जहाँ प्रतिदिन लगभग 8 से 10 हजार लोग सिर्फ OPD में डॉक्टर को दिखाने आते हैं।
इसके अलावा यहाँ रोज सैकड़ों मरीजों को भी एडमिट किया जाता है ताकि उनको बेहतरीन चिकित्सा सुविधा मिल सके।अगर किसी मरीज को कोई बहुत ज्यादा गंभीर समस्या न हो तो आम तौर पर लोग किसी भी अस्पताल के OPD में ही डॉक्टर को दिखाने जाते हैं और वहाँ पर उस मरीज की बीमारी से सम्बंधित विभाग में उन्हें डॉक्टर द्वारा कंसल्टेशन दिया जाता है।
किसी भी हॉस्पिटल के OPD में दिखाने के लिए उस Hospital का OPD पेपर बनाना होता है जिसे ओपीडी पर्चा या OPD स्लिप कहते हैं। राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन ओपीडी लगाया जाता है। आपको ये भी जानकारी दे दूँ कि आजकल यहाँ कुछ चुने हुए विभागों द्वारा रविवार को भी OPD की सुविधा प्रदान की जा रही है।
रविवार को चलने वाले ओपीडी का रजिस्ट्रेशन समय भी अन्य दिनों कि तरह 8:30 बजे से 11 बजे तक ही है। रविवार को चलाये जाने वाले OPD में कोई भी व्यक्ति जाकर डॉक्टर को दिखा सकता है।
17 सितम्बर 20023 यानि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर डॉ राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, दिल्ली द्वारा एक बहुत ही स्पेशल क्लिनिक की शुरुआत की गई है जो अपने देश में शायद किसी हॉस्पिटल द्वारा पहली बार शुरू किया गया है। इस स्पेशल क्लिनिक में केवल “ट्रांसजेंडर कम्युनिटी” के मरीजों को देखा जायेगा। ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए शुरू किया गया ये स्पेशल क्लिनिक हॉस्पिटल के ओपीडी बिल्डिंग में प्रत्येक शुक्रवार दोपहर को 2 बजे से संध्या के 4 बजे संचालित किया जायेगा। इस क्लिनिक में दिखाने के लिए उसी दिन 1 बजे से 3 बजे तक स्लिप बनाया जा सकता है।
RML Hospital, Delhi
Ram Manohar Lohia Hospital, Delhi में आने वाले मरीजों का पर्चा वहाँ के ओपीडी बिल्डिंग (गेट नंबर 3 एवं 4 के बीच) में बने काउंटर पर सामान्यतया 8 बजे से लेकर 11:30 बजे तक बनाया जाता है। इस प्रक्रिया में फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व की नीति होती है यानि आप जितनी जल्दी जाकर लाइन में खड़े होंगें उतनी जल्दी आपका ओपीडी पेपर बनेगा और आपको शुरू का नंबर मिलने के कारण डॉक्टर द्वारा जल्दी देखा जायेगा।
ओपीडी की स्लिप बनाने के लिए यहाँ कई प्रकार के काउंटर बनाये गए हैं। काउंटर नंबर 1 पर केवल उन्हीं लोगों की स्लिप निकाली जाती है जिन्होंने पहले से ORS के द्वारा ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले रखा है। काउंटर नंबर 2 अवं 3 पर उन्हीं लोगों की स्लिप बनाई जाती है जिनके पास CGHS कार्ड है। उसी तरह महिलाओं एवं बुजुर्गों को ओपीडी स्लिप बनवाने के लिए काउंटर रिजर्व है।
यहाँ समस्या उनको है जो किसी दूसरे शहर या राज्य से यहाँ आ रहे हैं या कोई बुजुर्ग व्यक्ति है जो सबेरे आकर घंटों लाइन में नहीं लग सकते। कई बार लोग जानकारी के आभाव के कारण स्पेशल क्लिनिक में दिखाने के लिए गलत दिन आ जाते हैं क्योंकि ये क्लिनिक लगते तो ओपीडी बिल्डिंग में ही हैं लेकिन इसका सञ्चालन प्रतिदिन नहीं होता है।
RML Hospital Online Appointment 2023
इस पेज पर आप ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया को पढ़ कर भी उसका लाभ ले सकते हैं। Online OPD Registration की प्रक्रिया बहुत ही आसान है जिसे आप अपने किसी भी स्मार्ट फोन से पूरा कर सकते हैं।
STEP- 1
ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करने से पहले आप राम मनोहर लोहिया अस्पताल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर OPD & Special Clinic को Click करें। OPD & Special Clinic पेज पर आपको OPD एवं Special Clinic का दो टैब मिलेगा, इन दोनों पर Click करके आप सभी विभागों द्वारा दिए जाने वाले OPD तथा Special Clinic सेवा एवं उसमें बैठने वाले डॉक्टर के साथ-साथ उनके समय एवं कमरे की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। Special Clinic के बारे में ये बताता चलूँ की इसमें वही मरीज जा सकता है जिसे सामान्य ओपीडी के किसी विभाग द्वारा रेफर किया गया है।
STEP- 2
विभाग एवं डॉक्टर के बारे में निर्णय के बाद आप इसी वेबसाइट के Online registration & Lab Reports के बटन पर Click करें। फिर आपको एक पेज मिलेगा जिसमें Online registration & Lab Reports लिखा होगा, उसे Click करें। इसपर Click करते ही आप एक दूसरे वेबसाइट पर चले जायेगें।
STEP- 3
ये वेबसाइट भी भारत सरकार का ही है जिसपर आप पूरे भारत के किसी अन्य सरकारी अस्पताल का भी अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। इस वेबसाइट को खोलने पर आपको ऊपर ही APPOINTMENT का बटन मिलेगा। अब आपको APPOINTMENT पर Click करना है।
इस पर बटन दबाने के बाद आपको उस राज्य को चुनना है जहाँ के अस्पताल में आप दिखाना चाहते हैं, तो आप सबसे पहले दिल्ली पर Click करेंगें। अब आपके सामने इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड दिल्ली के सभी अस्पतालों की सूचि मिलेगी। आपको उनमें से Dr. RML Hospital, New Delhi पर Click करना है।
STEP- 4
अब आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा जिसपर Appointment booking लिखा होगा, इसमें आपको सबसे ऊपर Appointment (for physical consultation with doctors) मिलेगा, इसको Click करने पर आपको New Appointment (Don’t have UHID/Registration number) दिखेगा, इसपर Click करने पर अब जो पेज खुलेगा वहाँ आपको अपना फोन नंबर डालकर उसके नीचे लिखे कुछ नंबर एवं कैरेक्टर को साथ वाले बॉक्स में टाइप करना है। फिर सबमिट का बटन दबाएं, ऐसा करते ही आपके द्वारा दिए गए नंबर पर एक OTP आएगा, OTP को वहाँ टाइप कर दें।
STEP- 5
अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसपर लिखा होगा-
I HAVE AADHAAR
अब अगर आपके पास अपना आधार नंबर है तो आप इसपर क्लीक करें, इसपर बटन दबाते ही एक नया पेज खुलेगा जिसपर आपके द्वारा चुना गया राज्य एवं अस्पताल का नाम पहले से लिखा मिलेगा। अब आपने STEP-1 में जिस डिपार्टमेंट में डॉक्टर से दिखाने का सोचा था उसको चुनें, फिर आपको ऊपर एक बटन मिलेगा, जिसपर लिखा होगा – Please confirm and print your OPD slip between 07 am to 8 am for morning at home on the day of appointment to avoid long queue.
यहाँ आप OK का बटन और फिर PROCEED का बटन दबाएँ। अब आपके सामने एक कैलेंडर खुलेगा जिसमें ऊपर तारीख लिखा होता है, अब आप अपने सुविधानुसार दिन और तारीख चुन लीजिये फिर आपको हरे रंग से बने बॉक्स में available संख्या देखकर उसपर click करना है, अब नीचे लिखे PROCEED का बटन दबाएँ।
अब अगले पेज पर आपसे आधार नंबर, Characters एवं शर्तों (declaration) के बॉक्स पर टिक डालकर SUBMIT करने कहा जायेगा। ऐसा करते ही आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, उस OTP एवं उसके नीचे लिखे Characters को फिर से डालकर PROCEED का बटन दबाएँ।
अब आप अगले पेज पर BOOK APPOINTMENT का बटन दबाएं, ऐसा करते ही आपके मोबाइल पर आपके नाम के साथ तारीख एवं APPOINTMENT ID आ जायेगा साथ ही आपके स्क्रीन पर Congratulation!!! you have got Appointment, please give your feedback and review लिखा हुआ आ जायेगा।
आपको यहाँ अपने Appointment Confirmation Status को प्रिंट करने कहा जायेगा, आपके प्रिंट पर अब पूरी जानकारी के साथ ये लिखा आएगा – Please confirm and print your OPD slip between 07 am to 8 am for morning at home on the day of appointment to avoid long queue.
इस प्रकार आधार नंबर के साथ Dr. Ram Manohar Lohia Hospital में आपके Online OPD registration की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
I DON’T HAVE AADHAAR
अगर आप इसपर क्लीक करेंगें तो आपको लिखा मिलेगा Patient without Aadhaar would need to collect OPD card at the hospital counter on the date of appointment by paying registration fee.
ALREADY REGISTERED PATIENT
इस बटन पर वही क्लीक करें जिन्होंने कभी पहले Online registration ले रखा हो और उनके पास UHID नंबर हो। अगर आप इसपर क्लीक करेंगें तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसपर आपको फिर से STATE, SELECT HOSPITAL, UHID NUMBER and CAPTCHA डालना होगा। फिर VIEW/PRINT/PAY/CANCEL APPOINTMENT आएगा, अब आपको जिस प्रक्रिया को करना है उसे पूरा करें।
ऑनलाइन अपॉइंटमेंट से सम्बंधित FAQ
ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के क्या फायदे हैं?
आरएमएल हॉस्पिटल, दिल्ली में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने से कई फायदे मिलते हैं। आप अस्पताल गए बिना, किसी भी समय कहीं से भी अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग से अपनी बारी के लिए लंबी-लम्बी लाइनों में इंतजार करने की आवश्यकता खत्म हो जाती है। आप अपनी जरुरत अनुसार, उपलब्ध टाइम स्लॉट की जांच कर सकते हैं और जो आपके लिए सबसे बेहतर हो, उसे चुन सकते हैं।
ऑनलाइन अपॉइंटमेंट प्रणाली दिव्यांग व्यक्ति, बहुत दूर या दूसरे राज्य से आने वाले मरीज या फिर बहुत व्यस्त लोगों के लिए सुलभ है।क्या सभी डिपार्टमेंट, ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के लिए उपलब्ध है?
हाँ, आरएमएल अस्पताल, दिल्ली अपने सभी विभागों के ओपीडी के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट प्रदान करता है। आपको किसी सामान्य चिकित्सक, हृदय रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ या किसी अन्य विशेषज्ञ से मिलने की आवश्यकता हो, तो आप अपना ओपीडी स्लिप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।क्या ऑनलाइन अपॉइंटमेंट प्रणाली 24×7 उपलब्ध है?
जी हां, आरएमएल अस्पताल दिल्ली, में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट प्रणाली सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे उपलब्ध है। आप अपने लिए या किसी दूसरे व्यक्ति के लिए सुविधाजनक रूप से, किसी भी समय अपना अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।क्या मैं अपनी अपॉइंटमेंट को reschedule या रद्द कर सकता हूँ?
हां, आप अपनी अपॉइंटमेंट को reschedule या केन्सिल कर सकते हैं।क्या ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए कोई शुल्क है?
नहीं, आरएमएल अस्पताल दिल्ली में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए कोई शुल्क नहीं है। यहाँ लगने वाले ओपीडी के लिए भी कोई फीस नहीं देनी होती है। ऑनलाइन अपॉइंटमेंट सेवा पूर्ण रूप से निःशुल्क है।मुझे अपने अपॉइंटमेंट के लिए कौन से दस्तावेज़ ले जाने होंगें?
आपको आरएमएल अस्पताल जाते समय, निम्नलिखित दस्तावेज़ अपने साथ रखना चाहिए। ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की कॉपी (प्रिंटआउट या डिजिटल कॉपी) एवं इसमें से कोई वैध प्रमाण पत्र (आयुष्मान योजना कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, BPL कार्ड, गरीबी रेखा के नीचे होने का कोई प्रमाणपत्र एवं SC या ST का प्रमाणपत्र) ताकि सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके।क्या मैं किसी और के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकता हूँ?
बिलकुल हाँ, आप किसी और के लिए भी अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया के दौरान, जिस मरीज के लिए आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना चाहते हैं, अपने स्थान पर उस व्यक्ति का आवश्यक विवरण भरके उनकी सुविधानुसार तारीख का चयन करें, फिर ऊपर बताई गए प्रक्रिया का पालन करें।किसी सहायता के लिए आरएमएल अस्पताल से कैसे संपर्क करें?
आरएमएल अस्पताल दिल्ली ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के संबंध में किसी भी अतिरिक्त सहायता या प्रश्न के लिए, आप अस्पताल की हेल्पलाइन 011-23404040 से संपर्क कर सकते हैं। संपर्क विवरण अस्पताल की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं या आप मेरे दूसरे लेख से इसके बारे में और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस पूरी प्रक्रिया को समझने के बाद अब आप भारत के सभी AIIMS एवं उन सभी गवर्नमेंट हॉस्पिटल का भी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं, जिसका सञ्चालन भारत सरकार या हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा किया जाता है।
इस ब्लॉग को लिखने का मेरा उद्देश्य ये है की एक सामान्य व्यक्ति के स्वास्थ्य सुविधा के लिए सरकार ने हजारों तरह की व्यवस्था की हुई है लेकिन जानकारी का आभाव एवं विश्वास की कमी के कारण जरूरतमंद लोग उस साधन का सदुपयोग नहीं कर पाते हैं। ऑनलाइन अपॉइंटमेंट गवर्नमेंट हॉस्पिटल तक पहुँच बनाने का एक बहुत ही सरल साधन है, इसका उपयोग अधिक से अधिक लोगों को करना चाहिए ताकि सरकारी हॉस्पिटल की पंक्ति को थोड़ा कम किया जा सके।
ये भी जरूर पढ़िए
- देश के सभी AIIMS के बारे में विस्तार से जानिए
- जानिए AIIMS में किस प्रकार से लेते हैं ऑनलाइन अपॉइंटमेन्ट
- दिल्ली सरकार के सभी हॉस्पिटल के बारे में विस्तार से जानिए
- दिल्ली के कौन से गवर्नमेंट हॉस्पिटल में होता है आँखों का मुफ्त इलाज
- जानिए, क्यों अपने भोजन में सेंधा नमक का करें उपयोग
अगर ये ब्लॉग आपको अच्छा लगा तो इसे आप अपने सोशल मिडिया के माध्यम से शेयर करके दूसरे लोगों की भी मदद कर सकते हैं। इस ब्लॉग पर आने वाले लेख को नियमित रूप से पाने के लिए इसे सब्सक्राइब करें, जिसका बटन नीचे दाहिनी ओर बना हुआ है।
Wednesday KO 12 baje appointment hai on line regn karwaya tha.kab hospital pahunchna ha I.
kon se department ka appointment hai sanjay ji. aapko kya karwana hai ?
Orthopaedic ke doctors se milna hai
वैसे तो ऑर्थोपेडिक की क्लिनिक रोज ही लगती है लेकिन आपने जिस भी दिन का अपॉइंटमेंट लिया है उस दिन 11 बजे से पहले ओपीडी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर बने काउंटर नंबर 1 से अपना ऑनलाइन अपॉइंटमेंट का प्रिंट निकलवा लीजियेगा.
ओपीडी बिल्डिंग राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के गेट नंबर 3 एवं 4 के बीच में है.
Sir mere kamar ke pas khujli ho rahi hai department ka naam kya bharoon
Sir meri kamar ke pas khugli ho rahi hai kaun sa department chunu
आप डर्मेटोलॉजी डिपार्टमेंट का पर्चा बना सकते हैं
Dermatology
Mera appointment subah 7:00 baje dikha raha hai to mujhe kab pahunchna chahie kyunki main Gurgaon se Hun to mujhe pahunchne mein thoda let bhi Ho jaega to kya doctor mujhe consult karenge….
रूबी जी,
अगर आपने ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लिया है और पहली बार हॉस्पिटल आ रहे हैं तो आप सुबह 11 बजे तक आकर ओपीडी में बने काउंटर नंबर 1 से अपना स्लिप प्रिंट करवा सकते हैं
Mere sir me ek side me bhut pain hota h bhut salo se mujhe kon se Dr. Ko dikhana chahiye
नमस्कार,
अगर एलोपैथ में दिखाना चाहते हैं तो आपको मेडिसिन या न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में जाना चाहिए, वैसे आप इतनी पुरानी समस्या के लिए आयुर्वेद की दवाई लें तो ज्यादा ठीक रहेगा
Mere bete ko dog ne kaat liya hai 11/6/26 ko mujhe usko injection lagwana hai
https://kumarmadhawan.com/dog-bite-free-rabies-vaccination-rml-hospital-delhi-2023/
आप इस लिंक पर क्लीक करके या इसको कॉपी करके गूगल में सर्च करें, मैंने डॉग बाईट कि सुविधा के बारे में इस आर्टिकल में डिटेल्स में बताया हुआ है।
mero pero ke talbe main dikkat hain konsa dipartment select karna hoga plse r
अगर आप मुझे अपनी परेशानी के बारे में और थोड़ा डिटेल में बता सकें तभी हम आपको डिपार्टमेंट सजेस्ट कर पायेंगें
सर
मैने डर्मेटोलॉजी में पहले एक बार दिखा चुकी हूं। दुबारा दिखाने के लिए मुझे पुरानी स्लिप लेकर आना होगा क्या।
रजनी
डर्मेटोलॉजी डिपार्टमेंट में आप उसी दिन जाएँ, जिस दिन “पिछली बार” आपने दिखाया था यानि अगर आपने पहली बार सोमवार को दिखाया है तो फ़ॉलोअप के लिए अगले सोमवार को ही जाएँ.
ऐसा करने पर आपको वही डॉक्टर फिर से मिल सकते है जिनकों आपने पहले दिखा रखा है.
एक बार आप अपने ओपीडी स्लिप को भी ध्यान से देखिये, इसमें सबसे ऊपर आपके ओपीडी का दिन प्रिंटेड होता है, ये सप्ताह में एक दिन, दो दिन या प्रतिदिन भी हो सकता है
दुबारा दिखाने के लिए आप अपनी पुरानी स्लिप जरूर लेकर जाएँ, इस स्लिप के सबसे ऊपर एक OPD नंबर लिखा होता है, जिसे आप ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर बताकर तुरंत अपना एंट्री करवा सकते हैं चाहें आपको किसी भी डिपार्टमेंट में दिखाना हो
मैं भगवान महावीर हास्पीटल (दिल्ली सरकार)से RML HOSPITAL ,GASTRO. OPD के लिए रैफर कर दी गयीं हूँ कृपया गाइड करें ।
आप इसी ब्लॉग के दूसरे लेख को पढ़ सकते हैं जिसमें मैंने RML हॉस्पिटल के सभी स्पेशल क्लिनिक के बारे में जानकारी दी है, वहाँ आपको ये पता चल जायेगा कि गेस्ट्रो की स्पेशल क्लिनिक कौन से दिन है. साथ ही आपको वहाँ कब जाना है, गेस्ट्रो की पर्ची कैसे बनेगी, ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे मिलता है, ये सब भी पता चल जायेगा.
आप मेरे यूट्यूब चैनल पर दिए वीडियो से भी ये सब जानकारी ले सकते हैं.
Sir mere bhateeje ko hypospadias he kha dikhaye or kese pls kuch rule or system samjha dijiye