Best Government Children Hospital Delhi 2023 गवर्नमेंट चिल्ड्रन हॉस्पिटल दिल्ली चिल्ड्रेन हॉस्पिटल दिल्ली सरकारी बाल चिकित्शालय बच्चों का सरकारी हॉस्पिटल | Best Child Government Hospital in Delhi
“गवर्नमेंट चिल्ड्रन हॉस्पिटल” एक परिचय
किसी भी परिवार में बच्चे का बीमार हो जाना उस पूरे परिवार के लिए चिंता एवं परेशानी से भरा समय होता है जिसका समाधान हर व्यक्ति जल्दी से जल्दी चाहता है लेकिन कई ऐसे मध्यम वर्गीय एवं निम्न वर्गीय परिवार होते हैं जो प्राइवेट हॉस्पिटल एवं क्लिनिक का खर्चा नहीं उठा सकते। ऐसे में अगर ये पता हो कि Best Government Children Hospital कौन सा है तो व्यक्ति जल्द से जल्द अपने नजदीकी Children Hospital में पहुंच कर अपने बच्चे का इलाज करवा सकता है।
दूसरी बात ये भी है कि हमेशा बीमार बच्चों को ही हॉस्पिटल की जरुरत नहीं होती, बल्कि बच्चों के वेक्सिनेशन, काउंसलिंग एवं दिव्यांग बच्चों को कई प्रकार के टेस्ट एवं फ़ॉलोअप के लिए भी हॉस्पिटल जाना पड़ता है। वैसे इस लेख में मैं आपको Best Child Government Hospital in Delhi की विस्तार से जानकारी देने का प्रयास करूँगा लेकिन बच्चों के अन्य जरूरतों के लिए भी एक अन्य ब्लॉग पोस्ट जल्दी पब्लिश करूँगा।
आमतौर पर हमसभी यही मानते हैं कि किसी भी सरकारी अस्पताल में हर तरह के डॉक्टर बैठते है जहाँ जाकर आप अपनी कोई भी बीमारी के लिए सलाह ले सकते हैं। लेकिन क्या आपको ये पता है की सरकार द्वारा कुछ विशेष स्पेशिलिस्ट अस्पताल का भी संचालन किया जाता है जहाँ केवल एक ही जैसी बीमारी से सम्बंधित इलाज के लिए पूरा हॉस्पिटल होता है।
वैसे आपने कभी न कभी मेटरनिटी हॉस्पिटल, टीबी हॉस्पिटल, कैंसर हॉस्पिटल, डेंटल हॉस्पिटल या आई हॉस्पिटल का नाम जरूर सुना होगा, ये सभी स्पेशिलिस्ट हॉस्पिटल कहलाते हैं जहाँ केवल एक ही तरह के रोगियों का इलाज किया जाता है।
इसी प्रकार से केवल बच्चों का भी हॉस्पिटल होता है जहाँ पर एक महीने से लेकर 12-13 वर्ष तक के बच्चों से जुड़ी समस्यायों का ही समाधान किया जाता है।
आजकल के बच्चों की दिनचर्या एवं खानपान ऐसी हो गई है कि उन्हें कई प्रकार के समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति डरावनी इसलिए भी लगने लगी है कि अब बच्चों में मानसिक रोग एवं डयबिटीज कि परेशानी भी देखी जाने लगी है।
दुर्भाग्यवश कुछ बच्चों को हेपिटिटिस, HIV या बचपन से ह्रदय में छेद आदि जैसी कठिन बिमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है ऐसे में इन्हें किसी विशेष अस्पताल एवं विशेषज्ञ डॉक्टर कि जरुरत होती है जहाँ इनके इलाज के साथ-साथ एक अलग प्रकार का माहौल भी मिल सके जिससे उन बच्चों को बीमारी के मानसिक असर से बचाया जा सके।
सौभाग्यवश दिल्ली में ऐसे कुछ हॉस्पिटल हैं जो केवल बच्चों के इलाज के उद्देश्य से ही बनाया गया है। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Best Government Children Hospital Delhi 2023
1. Kalawati Saran Children Hospital, Delhi
[कलावती सरण चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, दिल्ली]
ये हॉस्पिटल नई दिल्ली के प्रसिद्ध कनाट प्लेस के पास बने लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल [LHMC] के कैंपस में बना हुआ है। यहाँ पर सोमवार से शनिवार प्रतिदिन 9 बजे से 1 बजे तक ओपीडी का संचालन किया जाता है। यहाँ दिखने के लिए आपको बच्चे कि पर्ची बनवानी होगी जो रोज 8:30 बजे से 11 बजे के बीच विभिन्न काउंटर पर बनाया जाता है।
यहाँ पर बच्चों के निम्लिखित स्पेशिलिस्ट क्लिनिक का संचालन होता है-
- Pediatric Child Guidance Clinic
- Pediatric Child Health Promotion Clinic
- Pediatric Child dermatology Clinic
- Pediatric Ophthalmology Clinic
- Pediatric Child Otorhinolaryngology clinic
- Pediatric Diarrheal Disease
- Pediatric Medicine
- Pediatric Surgery
- Pediatric Orthopedics
- Pediatric and adult Physical Medicine & Rehabilitation
- Pediatric Preventive services
इस हॉस्पिटल में HIV से ग्रसित ऐसे बच्चों के लिए अलग से क्लिनिक चलाया जाता है जो ART की दवाइयों पर निर्भर हैं।
2. Chacha Nehru Bal Chikitsalaya, Delhi
[चाचा नेहरू बाल चिकित्शालय, दिल्ली]
इस अस्पताल को बनाने का ये उद्देश्य था कि एक ही जगह पर बच्चों से जुड़ी सभी प्रकार कि समस्याओं का समाधान किया जा सके। ये हॉस्पिटल दिल्ली सरकार के अंतर्गत एक ऑटोनोमस संस्थान के रूप में चलने वाला आधुनिक अस्पताल है जहाँ सभी प्रकार की सुपर स्पेशिलिस्ट सुविधाएं उपलब्ध हैं।
इस अस्पताल में 220 बेड हैं जहाँ 12 वर्ष तक के बच्चों को जरुरत पड़ने पर भर्ती किया जा सकता है। चाचा नेहरू बाल चिकित्शालय पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी में बना हुआ है जो लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के नजदीक है।
यहाँ पर सोमवार से शनिवार प्रतिदिन बच्चों के इलाज के लिए ओपीडी की सेवा उपलब्ध रहती है।
संपर्क नंबर-
011-21210215, 011-21210216,
इमरजेंसी सेवा 24X7-
011-22506665
3. Deen Dayal Upadhyay Hospital, Delhi
[दीन दयाल उपाध्यय हॉस्पिटल, दिल्ली]
दीन दयाल उपाध्यय हॉस्पिटल, दिल्ली सरकार द्वारा संचालित एक आधुनिक अस्पताल है जहाँ का पेडियाट्रिक डिपार्टमेंट 0 से 12 वर्ष तक के बच्चों को कई प्रकार की स्पेशिलिस्ट सुविधाएं प्रदान करता है।
इस विभाग में 89 बेड हैं जहाँ सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। दिल्ली के सभी सामान्य सरकारी हॉस्पिटल में से केवल यहीं पर बहुत बड़ा पेडियाट्रिक आपातकालीन विभाग है।
संपर्क नंबर-
011-25494404 Extn. 452, 236, 180
यहाँ सोमवार से शनिवार के दौरान 9 बजे से 1 बजे के बीच ओपीडी संचालित होता है।
यहाँ पर बच्चों को निम्लिखित सुविधाएं प्रदान की जाती है-
- Pediatric Immunization
- Weight and Growth Monitoring
- IYCF Counselling {Feeding Counselling}
इस हॉस्पिटल द्वारा दोपहर में कई प्रकार के निम्नलिखित स्पेशल क्लिनिक का भी संचालन किया जाता है-
CLINIC | DAYS |
नेफ्रोलॉजी क्लिनिक, मॉलन्यूट्रिशन क्लिनिक | सोमवार |
अस्थमा क्लिनिक, हाई रिस्क क्लिनिक [१] | मंगलवार |
न्यूरो डेवलपमेंट क्लिनिक, CLHA क्लिनिक, हाई रिस्क क्लिनिक [२] | बुधवार |
एडोलसेंट क्लिनिक | शनिवार |
आप अपनी जरुरत एवं बच्चों की समस्या अनुसार उपरोक्त क्लिनिक में संपर्क कर सकते हैं।
एक विनम्र निवेदन
अगर आपको लगता है कि बच्चों कि समस्यायों एवं उसके समाधान से सम्बंधित और भी जानकारी प्रद लेख होने चाहिए तो मुझे नीचे बने कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइयेगा। मैं आपलोग द्वारा सुझाये गए विषय पर सभी सूचनाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास करूँगा।
ये लेख आपको कैसा लगा, नीचे कमेंट करके बताईएगा। आपके द्वारा किया गया सभी कमेंट मेरे लिए एक रिवार्ड के जैसा है तथा यही मेरी मेहनत को सफल बनता है, इसलिए कमेंट जरूर कीजियेगा।
इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। आप अपने प्रश्न एवं विचार हमें नीचे बने कमेंट बॉक्स के द्वारा भेज सकते हैं, हमारी टीम आपके प्रश्नों का जल्दी से जल्दी जबाब देने कि कोशिश करेगी।
अगर आप मेरे इस ब्लॉग पर स्वास्थ्य सुविधाओं से सम्बंधित दी जाने वाली जानकारी नियमित रूप से पाना चाहते हैं तो दाईं तरफ नीचे की ओर बने लाल घंटी को दबाकर इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें।
मैंने भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले देश के सभी सरकारी हॉस्पिटल का Online Appointment द्वारा OPD की स्लिप बनवाने के ऊपर एक Video बनाया हुआ है, जिसे आप मेरे YOUTUBE चैनल पर जाकर देख सकते हैं। आप मेरे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं ताकि यहाँ आने वाले सभी वीडियो की जानकारी आपतक सबसे पहले पहुँच सके।
FAQ
Q.क्या इन सभी हॉस्पिटल में कोई भी अपने बच्चे को ले जाकर अपना इलाज करवा सकता है?
- जी हाँ, इस देश का कोई भी नागरिक अपने बच्चों का उपचार इनमें से किसी भी हॉस्पिटल में करवा सकता है।
Q. क्या यहाँ किसी प्रकार का एडवांस में फीस भरना होता है?
- नहीं, बिल्कुल भी नहीं, ये सभी गवर्नमेंट हॉस्पिटल अपनी सेवा निःशुल्क में उपलब्ध करवाते हैं।
Q. इन हॉस्पिटल में किये जाने वाले लैब टेस्ट एवं मिलने वाली दवाई का कितना शुल्क होता है?
- आपको इन सुविधाओं के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता है लेकिन अगर किसी जाँच की थोड़ी बहुत फीस हो तो वो आपको पेमेंट करना पड़ सकता है। सरकारी हॉस्पिटल में दवाई मुफ्त उपलब्ध होता है परन्तु जो दवाई गवर्नमेंट सप्लाई में नहीं आता है वो आप “जन औषधि” या “अमृत” स्टोर से कम कीमत में खरीद सकते हैं।
मैं आपको एक और जानकारी देना चाहूँगा कि अगर आप स्कूल एजुकेशन, विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा या किसी कॉलेज तथा विश्वविधालय से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहते हैं तो आप मेरे दूसरे ब्लॉग पर जाकर इस बारे में विस्तार से पढ़ सकते हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य सुविधाओं पर महत्वपूर्ण लेख
- दिल्ली के हॉस्पिटल, जहाँ केवल बच्चों का इलाज होता है
- दिल्ली के प्राइवेट हॉस्पिटल में फ्री इलाज मिलता है, जानिए कैसे
- येलो फीवर का टीका दिल्ली में कहाँ-कहाँ लगता है
- दिल्ली सरकार के सभी बेहतरीन हॉस्पिटल की लिस्ट
- दिल्ली के सबसे अच्छे आँखों के सरकारी हॉस्पिटल के बारे में जानिए
ये भी जरूर पढ़ें
- 2023 में गवर्नमेंट हॉस्पिटल में किस दिन होगी सरकारी छुट्टी
- कैसा भोजन आपके स्वास्थ्य के लिए बेहतर है
- कौन से गुण आपको अच्छा अभिभावक बनाते हैं
- पाँच जहरीला भोजन जिससे किसी की भी जान जा सकती है
- डायबिटिक रोगी के लिए 5 सबसे हेल्दी ड्रिंक
RML Hospital Delhi से सम्बंधित जानकारी
- RML के कार्डियोलॉजी विभाग के बारे में जानिए
- RML का OPD कार्ड घर बैठे बनेगा, जानिए कैसे
- RML हॉस्पिटल के स्पेशल क्लिनिक का व्योरा
- RML हॉस्पिटल आसानी से कैसे पहुँच सकते हैं
- RML हॉस्पिटल दिल्ली के फोन नंबर की जानकारी
- RML में उपलब्ध फ्री रेबीज वैक्सीन की जानकारी
- RML के लैब में ही अपना टेस्ट क्यों करवाना चाहिए
- RML का आयुर्वेद डिपार्टमेंट, जानिए सबकुछ
- RML के यूनानी विभाग में इलाज करवाने के फायदे
- RML में मिलने वाले सुविधाओं की जानकारी
इस शानदार जानकारी को आप नीचे बने सोशल मिडिया लिंक के माध्यम से शेयर करके दूसरे जरूरतमंद लोगों तक आसानी से पहुँचा सकते हैं, ये भी एक तरह का सेवा और पुण्य कार्य ही है, शुक्रिया।
Mere ladki ka sir mein bahut hi tej dard karta hai aur head main garam jyada rahta hai
अगर आपकी लड़की 15 साल से कम उम्र की है, तो आप पहले उसे पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट में लेकर जाएँ, संभवतः आपकी समस्या का समाधान वहीं मिल जायेगा
अगर उसकी समस्या इस डिपार्टमेंट से सम्बंधित नहीं होगी तो पीडियाट्रिक वाले डॉक्टर आपके बच्चे को उचित डिपार्टमेंट में अपने आप ही रेफर कर देंगें