कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट RML दिल्ली की हिंदी में जानकारी 2023 | Cardiology Department RML Hospital Delhi 2023

Cardiology Department RML Hospital Delhi 2023 ह्रदय रोग विभाग राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल दिल्ली Cost of Stent in RML Delhi ह्रदय रोग विभाग राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल दिल्ली में मिलने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी Services of Bypass Surgeries Vascular Surgery and Cardiac Surgery

आपसभी पाठकों को मेरा सादर प्रणाम,

इस लेख में आज आपको राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, दिल्ली के कार्डियोलॉजी यानि ह्रदय रोग विभाग के बारे में एवं वहाँ उपलब्ध सभी प्रकार की सुविधाओं की विस्तृत जानकारी मिलेगी।

आधुनिक सुख-सुविधाओं ने कई प्रकार से हमारी जिंदगी को आसान बनाया है लेकिन इसकी कीमत कहीं न कहीं हमसबों को ही चुकानी पड़ रही है। रिमोट से चलती जिंदगी ने हमें महाआलसी बना दिया है जिसका असर केवल हमारे शरीर ही नहीं बल्कि मन पर भी बहुत गहरे में पड़ रहा है।

ऐसा कहा जाता है की शरीर का जितना उपयोग कर लो उतना ही अच्छा है क्योंकि आज नहीं तो कल इसे मिट्टी में ही मिल जाना है। यहाँ शरीर के उपयोग का मतलब उसको ज्यादा से ज्यादा सक्रिय रखना है, ताकि हर अंग अपनी क्षमता का पूरा प्रदर्शन कर सके। आधुनिक खान-पान एवं जीवनशैली इसी शारीरिक सक्रियता को कम करता जा रहा है जो आए दिन अलग-अलग बिमारियों के रुप में हमारे सामने प्रगट हो जाता है।

दुनियाँ में लाखों लोग बिना हाथ, पैर एवं आँख के, दिव्यांग के रूप में अपनी जिंदगी जी रहे हैं लेकिन ह्रदय हमारे शरीर का वो अंग है जिसके बिना जीवित रहने की कल्पना भी नहीं की जा सकती है और अगर इस ह्रदय में कोई छोटी से छोटी समस्या भी हो जाये तो व्यक्ति के लिए चिंता करना लीजिमी है।

राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, दिल्ली का कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट [ह्रदय रोग विभाग] उनसभी प्रकार के रोगियों का इलाज करता है जो हृदय से सम्बंधित समस्याओं से ग्रसित है। इस विभाग ने 21 अगस्त 2022 को पहली बार एक 32 साल की महिला का हार्ट ट्रांसप्लांट करके एक नई उपलब्धि एवं कृतिमान हासिल किया है।

Cardiology Department [ह्रदय रोग विभाग] राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के गेट नंबर 3 एवं 4 के बीच स्थित ओपीडी बिल्डिंग के अंदर सेकंड फ्लोर [द्वितीय तल] पर बना हुआ है। यहाँ प्रतिदिन यानि सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से 1 बजे तक कमरा नंबर 227 से 232 में OPD चलाया जाता है। इसी विभाग द्वारा दोपहर में लगाए जाने वाले ओपीडी का समय 2 बजे से 4 बजे का है जो इन्हीं कमरों में चलता है।

यहाँ यह जानना बहुत जरुरी है की सुबह की क्लिनिक में तो कोई भी रोगी जो हृदय रोग की समस्या से ग्रसित है जा सकता है लेकिन दोपहर की स्पेशल क्लिनिक में बिना रेफर के मरीज को नहीं देखा जाता है।

इस विभाग में दिखाने से पहले आपको ओपीडी की स्लिप बनवानी होगी, काउंटर से ओपीडी की स्लिप {पर्ची} बनवाने  का समय सोमवार से शुक्रवार तक 8 बजे से 11:30 तक है लेकिन ये ध्यान रहे कि शनिवार को ओपीडी का पर्चा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ही बनता है।

इस विभाग के सामान्य ओपीडी यानि सुबह कि ओपीडी में दिखाने के लिए आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी ले सकते हैं। जो 24 घंटे लिया जा सकता है लेकिन आप जिस भी दिन का ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेते हैं उस दिन के ओपीडी पर्ची बनने के समय के हिसाब से काउंटर नंबर 1 से इसका प्रिंट जरूर ले लें।

राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, दिल्ली में दिखाने के लिए आप कभी भी, कहीं से भी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं जो किसी भी स्मार्टफोन से बहुत आसानी से लिया जा सकता है। ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने पर ये ध्यान रखें है कि आपके पास इसका प्रिंटआउट भी होना चाहिए जिस पर डॉक्टर अपनी सलाह लिखेंगें। अगर आपके पास इसे प्रिंट करने की सुविधा नहीं है तो उस स्थिति में आपको सुबह 8 बजे से 11:30 बजे { शनिवार को 11 बजे तक} के बीच ओपीडी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर बने काउंटर नंबर 1 से इसका प्रिंट आउट लेना होगा।

ओपीडी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर बने काउंटर नंबर 1 को केवल ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लिए गए मरीजों के लिए ही सुरक्षित रखा गया है जहाँ आमतौर से बहुत ही छोटी लाइन होती है इसलिए आपको जब भी इस हॉस्पिटल में दिखाना हो तो ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना नहीं भूलें।

कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट [ह्रदय रोग विभाग] द्वारा मरीजों को दिए जाने वाले विभिन्न प्रकार के सुविधाओं की जानकारी-

1. सभी प्रकार के स्पेशल क्लिनिक की जानकारी

  • प्रत्येक सोमवार को दोपहर के 2 बजे से 4 बजे तक “Heart Failure Clinic” के नाम से स्पेशल क्लिनिक का संचालन किया जाता है।
  • प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक “पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी फॉर हार्ट डिजीज ऑफ़ चिल्ड्रन” के नाम से स्पेशल क्लिनिक का संचालन किया जाता है।
  • प्रत्येक बुधवार को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक “Preventive Cardiology Clinic” चलता है।
  • प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक इसी विभाग में “Pacemaker & Arrhythmia Clinic” भी चलता है।
  • केवल बुजुर्गों के लिए सिर्फ शुक्रवार को “Geriatric OPD” लगाया जाता है, इसका समय भी दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक रखा गया है।

2. NON-INVASIVE कार्डिएक लेब में उपलब्ध सुविधाएँ

यह अति आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित लेब है जहाँ ह्रदय रोग से सम्बंधित कई प्रकर के जाँच की सुविधाएँ उपलब्ध है। इसी विभाग के किसी स्पेसलिस्ट डॉक्टर के सलाह पर यहाँ उपलब्ध जाँच के लिए अपॉइंटमेंट भी लिया जा सकता है। यहाँ पर कमरा सँख्या 226 में सुबह 9 बजे से 4 बजे के बीच अपॉइंटमेंट लेने एवं अपॉइंटमेंट के आधार पर जाँच के लिए संपर्क किया जा सकता है।

NON-INVASIVE कार्डिएक लेब में उपलब्ध जाँच की सुविधाएँ –

  1. Tread Mill Test
  2. Echocardiography
  3. Holter Monitoring
  4. Trans-Esophageal Echocardiography {TEE}
  5. Dobutamine Stress Echocardiography {DSE}
  6. Electrocardiogram
  7. Ambulatory Blood Pressure Monitoring
  8. Ankel Bracel Index
  9. Head up Tilt test

उपरोक्त सभी जाँच कमरा सँख्या- 226 {OPD, 2nd फ्लोर} में ही उपलब्ध है।

3. INVASIVE कार्डिएक लेब में उपलब्ध सुविधाएँ

ये जाँच लेब इस हॉस्पिटल के गेट नंबर- 6 के नजदीक बने BLOOD BANK के सामने है। यह लेब पूरी तरह से डिजिटल सुविधाओं से युक्त है जो 24X7 कार्यरत रहता है।

INVASIVE कार्डिएक लेब में उपलब्ध जाँच की सुविधाएँ-

  1. Temporary and Permanent Pacemaker Implantation, CRT device, ICD
  2. Coronary and Peripheral Angiography
  3. Cath Studies
  4. PTCA & Stenting {Coronary and Peripheral Angioplasty and Stenting}
  5. Mitral Balloon Dilatation {PTMC}
  6. Device closure of holes in the heart, coil embolization
  7. Electrophysiological Studies
  8. Primary Angioplasty and Stenting in Acute M.I.

4. INTENSIVE CORONARY CARE यूनिट {CCU} में उपलब्ध सुविधाएँ

टेलीमेट्री सुविधा से लेस इस इंटेंसिव कोरोनरी केयर यूनिट में 12 बेड हैं जो आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित हैं। यह ICCU वार्ड नंबर-1 { ग्राउंड फ्लोर } पर बना हुआ है जो हॉस्पिटल के गेट नंबर- 6 से नजदीक एवं ब्लड बैंक के पास है।

5. सामान्य ह्रदय रोग वार्ड

अगर किसी व्यक्ति को कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉक्टर की सलाह पर भर्ती करने की जरुरत होती है तो उन मरीजों के लिए वार्ड-7 में सभी सुविधाओं से युक्त 12 बेड हैं जहाँ एडमिट किये गए मरीज को मुफ्त सलाह, चिकित्सा एवं भोजन प्रदान किया जाता है।

6. हृदय रोग विभाग द्वारा दिए जाने वाले आपातकालीन सुविधा की जानकारी

  • आपातकालीन सेवा के अंतर्गत 2 बेड को सुरक्षित रखा गया है जहाँ आने वाले हृदय रोगियों को प्राथमिकता के आधार पर तुरंत किसी सीनियर रेजिडेंट या चिकित्सा अधिकारी द्वारा देखा जाता है।
  • हृदयाघात के मरीजों के लिए इस विभाग द्वारा 24X7 ‘प्राइमरी एंजियोप्लास्टी’ एवं ‘स्टेंटिंग’ की सुविधा उपलब्ध है, जिन्हें सीनियर फैकेल्टी मेंबर द्वारा प्रदान किया जाता है।
  • इमरजेंसी में आने वाले ऐसे मरीज जो “मेडिकेटिड स्टेंट” का खर्च नहीं उठा सकते, ऐसे गरीब मरीजों के लिए इस विभाग द्वारा कुछ सुविधा प्रदान की जाती है।
  • इस विभाग द्वारा CCU में 24X7 2D ECHO एवं ECG जाँच की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

7. मरीजों के लिए उपलब्ध अन्य सुविधाएँ

  • कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट, राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, दिल्ली द्वारा इस विभाग में आने वाले ऐसे गरीब मरीजों को फ्री “सिंगल चैम्बर पेसमेकर” भी उपलब्ध कराता है जो इसे खरीदने में सक्षम नहीं होते हैं।
  • Rheumatic Heart Disease से ग्रसित ह्रदय रोगियों को इस विभाग द्वारा निःशुल्क “Balloon Valvuloplasty” की सुविधा प्रदान की जाती है।

राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, दिल्ली भारत सरकार के प्रसिद्ध राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा कार्यक्रम “आयुष्मान भारत योजना” {PM-JAY} के अंतर्गत आने वाले बेहतरीन सरकारी अस्पतालों में से एक है। आयुष्मान भारत योजना कार्डधारी मरीजों को इस हॉस्पिटल में मिलने वाली सभी प्रकार की चिकित्सा एवं दवाई से सम्बंधित सुविधाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।

*नोट- उपरोक्त उपलब्ध कराई गई सभी जानकारी राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, दिल्ली के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी पर आधारित है। इनमें से किसी भी सुविधा में कभी भी बदलाव संभव है इसलिए वहाँ जाने से पूर्व अपने स्तर से उपलब्ध जानकारी की जाँच/पक्की कर लें।

FAQ {हमेशा पूछे जाने वाले सवाल}

  1. कोरोनरी एंजिओग्राफी क्या होता है? – यह एक प्रकार का जाँच है जिसमें मरीज के ह्रदय की धमनियों में बने रुकावट का पता लगाया जाता है जिससे की उसका सही इलाज इलाज किया जा सके।
  2. कोरोनरी एंजिओग्राफी कैसे होता है? – कोरोनरी एंजिओग्राफी में कलाई या जाँघ की धमनी में सुई से छेद बनाकर केथेटर को ह्रदय तक पहुँचाया जाता है। इसके द्वारा ह्रदय की फोटो ली जाती सकती है तथा वहाँ की धमनियों में बनी किसी भी प्रकार की रुकावट को देखा जा सकता है। हृदयाघात की स्थिति में मरीज को स्टेंट डालने से पहले इस जाँच को जरूर किया जाता है ताकि डॉक्टर को धमनियों में बनी सभी रुकावटों का सही-सही जानकारी मिल सके।

अगर आप मेरे इस ब्लॉग पर स्वास्थ्य सुविधाओं से सम्बंधित दी जाने वाली जानकारी नियमित रूप से पाना चाहते हैं तो कृपया दाईं तरफ नीचे की ओर बने लाल घंटी को दबाकर इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें।

मैंने  भारत के किसी भी सरकारी अस्पताल का ओपीडी का पर्ची बनवाने के ऊपर एक वीडियो भी बनाया हुआ है जिसे आप मेरे YOUTUBE चैनल पर जाकर देख सकते हैं।

मैं आपको एक और जानकारी देना चाहूँगा कि अगर आप स्कूल एजुकेशन, विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा या किसी कॉलेज तथा विश्वविधालय से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहते हैं  तो आप मेरे दूसरे ब्लॉग www.hellocounsellor.com पर जाकर इस बारे में विस्तार से पढ़ सकते हैं।

इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आप अपने सवाल एवं सुझाव हमें नीचे बने कमेंट बॉक्स के माध्यम से भेज सकते हैं, हमारी टीम आपके सभी सवालों का जल्दी से जल्दी जबाब देने का प्रयास करेगी।

दिल्ली में उपलब्ध स्वस्थ्य सुविधाओं से सम्बंधित महत्वपूर्ण लेख

  1. 2023 में गवर्नमेंट हॉस्पिटल में कौन से दिन रहेगी सरकारी छुट्टी
  2. कैसा भोजन आपके स्वस्थ्य के लिए बेहतर होता है
  3. कौन से गुण आपको अच्छा अभिभावक बनाते हैं
  4. केजरीवाल सरकार के बजट में स्वस्थ्य सुविधा पर कितना खर्च होता है
  5. कौन-कौन से हैं दिल्ली के सबसे बेहतरीन सरकारी हॉस्पिटल
  6. केजरीवाल सरकार द्वारा चलाये जाने वाले सभी हॉस्पिटल की लिस्ट
  7. दिल्ली के BLOOD BANK की सम्पूर्ण जानकारी
  8. दिल्ली के सभी GOVERNMENT DENTAL HOSPITAL की सूचि
  9. जानिए दिल्ली के किस हॉस्पिटल में केवल बच्चों का इलाज होता है
  10. किस गवर्नमेंट हॉस्पिटल में कैंसर के इलाज की सुविधा उपलब्ध है
  11. कौन से सरकारी हॉस्पिटल में IVF की सुविधा मिल सकती है
  12. माँकीपॉक्स कैसे फैल सकता है, क्या है उपाय
  13. मखाना इतना लाभदायक क्यों है, विस्तार से जानिए
  14. YELLOW FEVER का टीका दिल्ली में कहाँ-कहाँ लगता है
  15. जानिए रोज इस्तेमाल होने वाले COMMON MEDICAL WORDS
  16. दिल्ली सरकार के Arogya Kosh Scheme का लाभ कैसे लें

RML HOSPITAL DELHI में उपलब्ध सुविधाओं से सम्बंधित जानकारी

  1. RML के कार्डियोलॉजी विभाग के बारे में जानिए
  2. RML HOSPITAL का OPD स्लिप घर बैठे बना सकते हैं जानिए कैसे
  3. RML हॉस्पिटल के सभी स्पेशल क्लिनिक का व्योरा  
  4. फेमिली प्लानिंग डिपार्टमेंट में क्यों दिए जाते हैं मरीजों को पैसे
  5. RML हॉस्पिटल आसानी से कैसे पहुँच सकते हैं
  6. RML हॉस्पिटल दिल्ली के महत्वपूर्ण टेलीफोन नंबर की जानकारी
  7. जानिए कौन-कौन से विभाग में इलाज करवा सकते हैं RML हॉस्पिटल दिल्ली में
  8. RML के ट्रामा सेंटर में उपलब्ध सुविधाएं
  9. RML हॉस्पिटल से निकलने वाली वेकेंसी के बारे में जानिए
  10. RML में उपलब्ध फ्री रेबीज वैक्सीन सुविधा की पूरी जानकारी
  11. आपको RML HOSPITAL के लैब में ही अपना टेस्ट क्यों करवाना चाहिए
  12. कैसा है RML का आयुर्वेद डिपार्टमेंट, जानिए सबकुछ
  13. क्यों ये हॉस्पिटल इतना मशहूर है आम लोगों के बीच
  14. यूनानी डिपार्टमेंट में इलाज करवाने के फायदे जानिए
  15. RML हॉस्पिटल दिल्ली में मिलने वाले सभी सुविधाओं की सम्पूर्ण जानकारी

इस विस्तृत जानकारी को आप नीचे बने सोशल मिडिया लिंक के माध्यम से शेयर करके दूसरे लोगों तक भी आसानी से पहुँचा  सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
क्या 5G से सबको कैंसर हो जायेगा ? जानिए क्या है हकीकत GOVERNMENT HOLIDAYS 2023 जबर्दस्त सुपरफूड है साबूदाना, जानिए इसके 10 फायदे वरदान है सफेद कद्दू का जूस, जानिए इसके 10 फायदे ब्लॉगिंग एवं कंटेंट राइटिंग, बॉस फ्री, ऑनलाइन कमाई