दिल्ली के सभी TB हॉस्पिटल की सम्पूर्ण जानकारी 2023 | Government TB Hospital Delhi
TB की बीमारी के बारे में हमारे देश के लगभग हर व्यक्ति को जानकारी है, क्योकि पूरी दुनियाँ में सबसे ज्यादा इसके मरीज हमारे ही देश में पाए जाते हैं। इसलिए इस ब्लॉग में आपको दिल्ली के सभी TB हॉस्पिटल की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने का मौका मिलेगा। वैसे तो इस बीमारी का इलाज अब देश के कोने-कोने में उपलब्ध है लेकिन आपको ये भी पता होना चाहिए की TB से ग्रसित किसी गंभीर रोगी को किस प्रकार के हॉस्पिटल में सम्पूर्ण इलाज दिया जाता है।
टीबी क्या है | What is Tuberculosis
टीबी को अगर साधारण भाषा में समझें तो ये एक तरह का infection है जो अधिकतर लोगों में mycobacteria के एक प्रकार mycobacterium tuberculosis के कारण फैलता है। वैसे तो ये बीमारी शरीर के किसी भी अंग में हो सकता है लेकिन इस रोग के बैक्टीरिया का सबसे सॉफ्ट टारगेट मनुष्य का छाती होता है, जहाँ ये बड़ी आसानी से अपनी सँख्या में वृद्धि कर लेता है।
टीबी रोग की सबसे खास और भयंकर बात ये है की ये हवा, रोगी के कफ, थूक या शरीर से निकलने वाले दूसरे फ्लूड द्वारा बड़ी ही आसानी से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है।
वैसे तो इस बीमारी के कई लक्षण हैं जिससे इसे बड़ी ही आसानी से पकड़ा जा सकता है लेकिन कुछ खास लक्षण की जानकारी होने पर मरीज इस बीमारी के बारे में पहले से सचेत रह सकता है और उसे गंभीर होने से बचा सकता है।
टीबी के लक्षण | Symptoms of Tuberculosis
TB रोगियों पर अध्धयन के दौरान ये देखा गया कि इसके जीवाणु के संपर्क में आने के वावजूद भी आमतौर पर रोगियों में शुरुआत में कोई लक्षण दिखाई नहीं देता है। ये भी पाया गया कि जब TB के कीटाणु रोगी में एक्टिव हो जाते है और उस स्तर पर पहुँच जाते हैं कि अब वो दूसरे लोगों में भी इन्फेक्शन फैला सकते हैं तब भी 10 में से केवल एक ही व्यक्ति में सम्पूर्ण लक्षण परिलक्षित होता है।
सामान्यतया किसी मरीज में TB रोग हो जाने पर निम्नलिखित लक्षण पाए जाते हैं।
- लगातार शाम या रात में बुखार का आना
- वजन का अचानक कम होने लगना
- दो हफ्ते से अधिक खांसी का बने रहना
- दो हफ्ते से अधिक कफ या बलगम का लगातार आना
- बलगम के साथ कभी-कभी खून का आना
- भूख नहीं लगना
उपरोक्त में से किसी भी लक्षण के दिखाई देने पर व्यक्ति को पास के DOTS सेंटर पर जाकर सर्वप्रथम अपनी जाँच करवानी चाहिए ताकि सबसे पहले इसके होने या ना होने का कन्फर्मेशन प्राप्त किया जा सके।
Government TB Hospital Delhi 2023 | List of top TB Hospital in Delhi
तो आइये अब हम दिल्ली के सभी TB हॉस्पिटल की सम्पूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं। इस लेख में आपको दिल्ली के उन सभी सरकारी एवं प्राइवेट हॉस्पिटल के बारे में जानकारी मिलेगी जहाँ ट्यूबरक्लोसिस के मरीजों के सभी तरह की बिमारियों का इलाज किया जाता है।
1. National Institute of TB and Respiratory Diseases
इस संस्थान की शुरुआत Tuberculosis Association of India ने सन 1952 में किया था। लगभग 40 वर्ष तक एसोसिएशन द्वारा संचालित किये जाने के बाद 1991 में भारत सरकार ने इस संस्थान को एक इंडेपेंडेंट्स इंस्टिट्यूट के रूप में पुनर्स्थापित किया। वर्त्तमान में ये हॉस्पिटल स्वास्थय मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कार्यरत है जहाँ न केवल दिल्ली बल्कि पूरे भारत से TB के मरीज आकर अपना इलाज करवाते हैं।
इस हॉस्पिटल में 470 बेड हैं साथ ही साथ यहाँ प्रतिदिन लगभग 500 से भी अधिक TB के पेशेंट को ओपीडी में देखा जाता है।
इस हॉस्पिटल में Tuberculosis से सम्बंधित सभी प्रकार के रोगों के इलाज की सुविधा उपलब्ध है। यहाँ भर्ती होने वाले मरीजों को सभी प्रकार के जाँच, दवाई एवं भोजन उपलब्ध करवाए जाते हैं।
पता – श्री अरविंदो मार्ग {मेहरोली, क़ुतुब मीनार के पास}, दिल्ली – 110030
2. Rajan Babu Tuberculosis Hospital
राजन बाबू टीबी हॉस्पिटल दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के सबसे बड़े TB हॉस्पिटल में एक है। इस हॉस्पिटल में दिल्ली के 80 से 90 परसेंट टीबी रोगियों का इलाज किया जाता है। Rajan Babu Tuberculosis Hospital, Delhi देश के उन बड़े हॉस्पिटल में से एक है जहाँ Tuberculosis ड्रग के रेसिस्टेंट वाले पेशेंट का इलाज किया जाता है।
इस हॉस्पिटल का सञ्चालन “दिल्ली नगर निगम” द्वारा किया जाता है। वर्त्तमान में इस अस्पताल में 700 बेड हैं जिसपर मरीजों को भर्ती किये जाने की सुविधा उपलब्ध है। इस हॉस्पिटल में भी भर्ती मरीजों को सभी प्रकार के जाँच, दवाई एवं अन्य सुविधाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।
पता – गुरु तेग बहादुर नगर, किंग्सवे कैंप दिल्ली – 110009
फोन नंबर – 011-27659673, 27658964
3. ESI Tuberculosis Hospital
ये अस्पताल दिल्ली में अवस्थित सभी ESI हॉस्पिटल में सबसे बड़ा हॉस्पिटल है। ESI हॉस्पिटल का मतलब कि यहाँ की इंडस्ट्री में काम करने वाले वो सभी कामगार जिनके पास ESI कार्ड है वो यहाँ आकर अपना एवं अपने परिवार का निःशुल्क इलाज करवा सकते हैं।
इस ESI हॉस्पिटल में TB के उन सभी मरीजों का इलाज होता है जो Sputum-Positive या Sputum-Negative Pulmonary Tuberculosis से ग्रसित पाए जाये हैं, साथ ही साथ यहाँ पर उन सभी पेशेंट का भी इलाज किया जाता है जो Extrapulmonary Tuberculosis से प्रभवित हैं।
पता – बसई दारापुर, राजा गार्डन के पास, रिंग रोड, दिल्ली – 110015
वेबसाइट – www.esihospital.org
पहले TB का इलाज केवल सरकारी हॉस्पिटल में ही उपलब्ध था लेकिन वर्त्तमान में सरकार ने गवर्नमेंट हॉस्पिटल के साथ-साथ कुछ अच्छे प्राइवेट हॉस्पिटल में भी इस बीमारी के इलाज कि सुविधा उपलब्ध करवाए जाने कि शुरुवात की है। दिल्ली में वर्त्तमान में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इसकी शुरुआत हो चुकी है, आइये उसके बारे में भी जानते हैं।
4. Max Health Care, Delhi
दिल्ली के इस प्राइवेट हॉस्पिटल ने TB का मुफ्त इलाज करने के लिए भारत सरकार के साथ एक साझेदारी की है। ऐसा करने का मूल उद्देश्य ये है कि सरकारी केंद्रों पर पड़ने वाले दवाव को कम किया जा सके साथ ही साथ वैसे मरीजों को भी अपने इलाज के लिए प्रेरित किया जाये जो कहीं न कहीं सरकारी तंत्र में होने वाली असुविधाओं के कारण सामने आने से बचते हैं।
इस हॉस्पिटल में खासकर उन मरीजों पर फोकस किया जाता है जो DR-TB से ग्रसित हैं और जिनकी हालत काफी खराब हो गई है। ऐसे मरीजों के बारे में माना जाता है कि ये बड़ी ही आसानी से अपने परिवार एवं समाज के लोगों में टीबी फैला सकते हैं।
पता – प्रेस इन्क्लेव रोड, मंदिर मार्ग, साकेत, दिल्ली – 110017
दिल्ली में रोज ही हजारों लोग अपना इलाज करवाने आते हैं जो कि विभिन्न सरकारी एवं प्राइवेट हॉस्पिटल के बाहर अपना एवं अपनों का इलाज करवाने के लिए देखे जा सकते हैं। हमारी केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कई तरह की बेहतरीन सुविधा मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध है लेकिन केवल सूचना के आभाव में कई जरुरतमंद लोग इसका लाभ पाने से वंचित रह जाते हैं।
इसलिए मेरा ये अनुरोध है कि मेरे इस ब्लॉग के आलेखों को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर कीजियेगा ताकि कोई भी व्यक्ति जरुरत आने पर ऐसी सुविधा का लाभ ले सकें।
ये लेख आपको कैसा लगा, नीचे कमेंट करके बताईएगा। आपके द्वारा किया गया सभी कमेंट मेरे लिए एक रिवार्ड के जैसा है तथा यही मेरी मेहनत को सफल बनता है, इसलिए कमेंट जरूर कीजियेगा।
इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। आप अपने प्रश्न एवं विचार हमें नीचे बने कमेंट बॉक्स के द्वारा भेज सकते हैं, हमारी टीम आपके प्रश्नों का जल्दी से जल्दी जबाब देने कि कोशिश करेगी।
अगर आप मेरे इस ब्लॉग पर स्वास्थ्य सुविधाओं से सम्बंधित दी जाने वाली जानकारी नियमित रूप से पाना चाहते हैं तो दाईं तरफ नीचे की ओर बने लाल घंटी को दबाकर इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें।
मैंने भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले देश के सभी सरकारी हॉस्पिटल का Online Appointment द्वारा OPD की पर्ची/स्लिप बनवाने के ऊपर एक Video बनाया हुआ है, जिसे आप मेरे YOUTUBE चैनल पर जाकर देख सकते हैं। आप मेरे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं ताकि यहाँ आने वाले सभी वीडियो की जानकारी आपतक सबसे पहले पहुँच सके।
मैं आपको एक और जानकारी देना चाहूँगा कि अगर आप स्कूल एजुकेशन, विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा या किसी कॉलेज तथा विश्वविधालय से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहते हैं तो आप मेरे दूसरे ब्लॉग पर जाकर इस बारे में विस्तार से पढ़ सकते हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य सुविधाओं से सम्बंधित लेख
- दिल्ली के सभी गवर्नमेंट डेंटल हॉस्पिटल की लिस्ट
- दिल्ली के हॉस्पिटल जहाँ केवल बच्चों का इलाज होता है
- दिल्ली के प्राइवेट हॉस्पिटल में फ्री इलाज, जानिए कैसे
- येलो फीवर का टीका दिल्ली में कहाँ-कहाँ लगता है
- दिल्ली सरकार के सभी हॉस्पिटल की लिस्ट
ये भी जरूर पढ़ें
- 2023 में गवर्नमेंट हॉस्पिटल में किस दिन होगी सरकारी छुट्टी
- कैसा भोजन आपके स्वास्थ्य के लिए बेहतर है
- कौन से गुण आपको अच्छा अभिभावक बनाते हैं
- पाँच जहरीला भोजन जिससे किसी की जान जा सकती है
- डायबिटिक रोगी के लिए 5 सबसे हेल्दी ड्रिंक
RML HOSPITAL DELHI से सम्बंधित जानकारी
- RML के कार्डियोलॉजी विभाग के बारे में जानिए
- RML का OPD कार्ड घर बैठे बनेगा, जानिए कैसे
- RML हॉस्पिटल के स्पेशल क्लिनिक का व्योरा
- RML हॉस्पिटल आसानी से कैसे पहुँच सकते हैं
- RML हॉस्पिटल दिल्ली के फोन नंबर की जानकारी
- RML में उपलब्ध फ्री रेबीज वैक्सीन की जानकारी
- RML के लैब में ही अपना टेस्ट क्यों करवाना चाहिए
- RML का आयुर्वेद डिपार्टमेंट, जानिए सबकुछ
- RML के यूनानी विभाग में इलाज करवाने के फायदे
- RML में मिलने वाले सुविधाओं की जानकारी
इस शानदार जानकारी को आप नीचे बने सोशल मिडिया लिंक के माध्यम से शेयर करके दूसरे जरूरतमंद लोगों तक आसानी से पहुँचा सकते हैं।