Best Food Healthy Lifestyle Balanced Diet What is best Food कैसा हो आपका भोजन best grain best food habits digestive food healthy food Best Food for Healthy Lifestyle 2023
अपने ब्लॉग के इस हिस्से को मैंने अपने जीवन के अनुभवों एवं विचारों को रखने के लिए चुना है। यहाँ मैं कुछ ऐसे विषय पर चर्चा किया करुँगा जो मेरे जिंदगी का हिस्सा रहा है। प्रत्येक व्यक्ति के अपने-अपने अनुभव होते हैं, इसलिए कोई जरुरी नहीं है की आप मेरे सभी विचारों से सहमत हों और ये भी संभव है कि एक जैसी क्रिया होने पर भी आपके तथा हमारे अनुभव भिन्न-भिन्न हों, इसलिए आप सभी मित्रों से मेरा नम्र निवेदन हैं इस लेख को सर्वमान्य न समझा जाये।
Best Food Healthy Lifestyle Balanced Diet
तो इस ब्लॉग में हम उस विषय की चर्चा करने जा रहे हैं जिससे हमारे शरीर का निर्माण हुआ है, यानि हमारा भोजन। हम चाहे कोई भी भोजन करें उसका सबसे पहला उद्देश्य उस भोजन से बेहतरीन ऊर्जा की प्राप्ति करना होता है निश्चित रूप से उस भोजन का अच्छा स्वाद उसके आनंद को और बढ़ा देता है। सबसे अच्छा भोजन उसी को माना जायेगा जिसे आप आसानी से पचा लें एवं वो आपको अधिक से अधिक ऊर्जा प्रदान करे।
भोजन का दूसरा उद्देश्य अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति करना है ताकि जब आप सबेरे जागें तो आपको आलस्य नहीं बल्कि ऊर्जा एवं ताजगी का अहसास हो। अगर आपके साथ ऐसा नहीं हो रहा तो आप समझ लीजिये की आपके भोजन में आलस्य तत्त्व की मात्रा अधिक है जिसे निश्चित रूप से सुधार की जरुरत है।
तो इस ब्लॉग में मैं उन कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं की चर्चा करना चाहुँगा जिससे आप अपने भोजन करने के व्यवहार में थोड़ा सा बदलाव करके उसे और ताकतवर एवं ऊर्जावान बना सकते हैं।
भोजन की प्रकृति को जानना
सबसे पहले आपको ये समझना होगा कि आपके शरीर को किस प्रकार के भोजन कि जरुरत है? जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे शरीर मैं 70% से अधिक जल की मात्रा है इसलिए उस जल की मात्रा को संतुलित बनाये रखने के लिए अपने भोजन में उस प्रकार की चीजों को शामिल कीजिये जिसमें पानी की मात्रा अधिक हो और ऐसा कम से कम आपके 40% भोजन में होना चाहिए। आपके भोजन में पानी की इतनी उपलब्धता बनाये रखने के लिए ऐसी चीजों का चुनाव करना होगा जो कच्ची हो क्योंकि आग पर पके भोजन में ऐसा बिल्कुल संभव नहीं है।
तो पहला सवाल ये है कि आप इतने अधिक पानी वाले भोजन को कहाँ खोजने जायेगें? इसका बड़ा ही सरल सा उपाय है कि आपके भोजन में कच्ची चीजों को शामिल कीजिये जैसे- फल, सब्जियाँ और अंकुरित भोजन यानि कि ऐसा भोजन जो बिना किसी प्रोसेस के सीधे पेड़, पौधे या प्राकृतिक रूप से उपलब्ध हो।
ऐसे भोजन का चुनाव आपके पाचन तंत्र पर बहुत जयादा दबाब नहीं डालेगा क्योकि प्राकृतिक रूप से प्राप्त ऐसे भोजन में पहले से कई प्रकार के इन्जाइम्स मैजूद होते हैं जो पाचन क्रिया को सहज बना देते हैं।
भोजन का क्या उद्देश्य है
चाहे आप कितने भी चटोरे क्यों न हों आप ऐसे भोजन को नहीं लेना चाहेगें जिसे खाने के बाद आपको ऊर्जा नहीं मिले क्योंकि आप शायद ऐसा करके कुछ दिन ही जीवित रह पायेगें। तो दूसरा सवाल ये है कि आप ऊर्जावान भोजन का चुनाव कैसे करेगें? आप अपने भोजन को एक ईंधन समझें।
क्या आप अपनी कार में ऐसा ईंधन डलवाना पसंद करेंगें जिससे कि आपकी मोटरगाड़ी का माइलेज बिल्कुल कम हों जाये और उससे आपकी मॅहगी कार का कार्बोरेटर खराब हों जाये? शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा जान-बुझ कर करने के लिए तैयार होगा लेकिन हम अपने शरीर के साथ ऐसा रोज ही कर रहे हैं तथा उसमें ऐसा फ़्युल डाल रहे हैं जिससे न केवल उसका माइलेज खराब हों रहा है बल्कि एक समय बाद उसे रिपेयर करना भी संभव नहीं रहता।
तो ऊर्जावान भोजन को परखने का सीधा सा उपाय ये है कि आप ऐसे अनाज तथा पके भोजन का चुनाव करें जिसे आप आसानी से पचा लेते हों और इस तरह के भोजन करने के बाद आपको थकन या आलस्य महसूस नहीं होता हो।
मैं यहाँ जानबूझ कर किसी भी चीज का नाम नहीं ले रहा हूँ क्योंकि किसी आदमी के लिए ऐसे ऊर्जावान भोजन का चुनाव करना एक दिन में संभव नहीं है और ये हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग होगा। जैसे-जैसे आप ग्रहण किये हुए भोजन के प्रति सजग बनेंगे इस सवाल का जबाब आपको आसानी से मिलता जायेगा।
इसे मैं आपको एक उदाहरण से समझाता हूँ जैसे कि खेत में काम करने वाले मजदूर, एक सैनिक और किसी एक विधार्थी का भोजन कभी भी एक सामान नहीं हो सकता है क्योकिं दोनों की जरूरतें और दिनचर्या बिल्कुल ही अलग होती है।
आपके भोजन और आपके जीवन की जरूरतों तथा क्रियाकलापों के बीच एक तालमेल का होना बहुत ही जरुरी है अगर आप ऐसा नहीं कर पा रहें हैं तो निश्चित रूप से आपका भोजन ही इसके लिए केवल दोषी नहीं है बल्कि आप भी कुछ हद तक दोषी हो सकते हैं।
नींद और आलस्य पैदा करने वाले भोजन से बचें
केवल योगाभ्यास या किसी कसरत के करने से ही आपके शरीर और मन के बीच संतुलन पैदा नहीं होता है, ऐसा तब भी होता है जब आपका खाना बेहरतीन हो। ऐसे संतुलन को बनाये रखने के लिए आपको एक खास तरीके से खाने की जरुरत होती है ताकि आपके द्वारा लिया गया भोजन नींद और आलस्य पैदा नहीं करे बल्कि ये आपको ऊर्जा और ताजगी प्रदान करे।
आप इसकी शुरुआत एक सहज अभ्यास से कर सकते हैं और वो ये है कि जब तक आपको तेज भूख नहीं लगे तब तक भोजन को हाथ भी नहीं लगाएं। दूसरा आप ताजा भोजन करें यानि कि भोजन बनने के 2 घंटे के अंदर उसे ग्रहण कर लें क्योंकि ये जैसे-जैसे बासी होता जायेगा वैसे- वैसे इसमें आलस्य पैदा करने वाले तत्वों कि मात्रा बढ़ती जाएगी और निश्चित रूप से ऐसा आलसी भोजन आपको अधिक देर तक सोने के लिए मजबूर करेगा।
तो थोड़े से प्रयास, अभ्यास और सजगता के साथ आप अपने जीवन को चलाने वाले ईंधन रूपी भोजन को अपने शरीर के बेहतरीन उपयोग के अनुकूल बना सकते हैं।
इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार। ये लेख आपको कैसा लगा? आप अपने प्रश्न एवं विचार, नीचे बने कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमें भेज सकते हैं, हमारी टीम आपके प्रश्नों का जल्दी से जल्दी जबाब देने कि कोशिश करेगी।
अगर आप मेरे इस ब्लॉग पर स्वास्थ्य सुविधाओं से सम्बंधित दी जाने वाली जानकारी नियमित रूप से पाना चाहते हैं तो दाईं तरफ नीचे की ओर बने लाल घंटी को दबाकर इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें।
मैं आपको एक और जानकारी देना चाहूँगा कि अगर आप स्कूल एजुकेशन, विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा या किसी कॉलेज तथा विश्वविधालय से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहते हैं तो आप मेरे दूसरे ब्लॉग पर जाकर इस बारे में विस्तार से पढ़ सकते हैं।
दिल्ली के स्वस्थ्य सुविधाओं से सम्बंधित लेख
- दिल्ली में स्टोन सर्जरी के लिए सबसे बेहतर गवर्नमेंट हॉस्पिटल
- विस्तार से जानिए भारत के सभी AIIMS के बारे में
- दिल्ली के सभी TB हॉस्पिटल के बारे में जानिए
- आँखों के इलाज के लिए दिल्ली के बेस्ट गवर्नमेंट हॉस्पिटल
- दिल्ली के प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करवायें बिल्कुल मुफ्त
- आरोग्य कोष स्किम से करवायें मुफ्त में अपना इलाज
- गवर्नमेंट हॉस्पिटल में इलाज करवाने के सभी फायदे
ये भी जरूर पढ़ें
- सेंधा नमक क्यों है स्वास्थ्य के लिए इतना बेहतर
- 5 जहरीला खाना जिससे रहें हमेशा सावधान
- शुगर पेशेंट के लिए 5 बेस्ट ड्रिंक
- कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल रखे ये 5 सब्जियाँ
- जानिए, मखाना क्यों है इतना शक्तिशाली
- मेडिकल चिकित्सा में प्रयोग होने वाले आम बोलचाल के शब्दों को जानिए
- अच्छे पेरेंट्स बनने के टिप्स जानिए
RML HOSPITAL DELHI से सम्बंधित जानकारी
- RML हॉस्पिटल के यूनानी डिपार्टमेंट में मिलने वाली सुविधा को जानिए
- RML हॉस्पिटल में उपलब्ध सभी सुविधाओं की सम्पूर्ण जानकारी
- आप भी करवा सकते हैं RML के आयुर्वेद डिपार्टमेंट में अपना इलाज
- RML में करवायें YELLOW FEVER का टीकाकरण
- कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट RML में मिलने वाली सुविधा की विस्तार से जानकारी
- फॅमिली प्लानिंग डिपार्टमेंट RML की सुविधा का लीजिये लाभ
- RML हॉस्पिटल के स्पेशल क्लिनिक के बारे में जानिए
इस जानकारी को आप नीचे बने सोशल मिडिया लिंक के माध्यम से शेयर करके दूसरे लोगों तक भी पहुँचा सकते हैं, ताकि आपके माध्यम से दूसरों को भी ऐसी अच्छी जानकारी मिलती रहे।