Free Treatment in Private Hospital of Delhi

दिल्ली के प्राइवेट हॉस्पिटल में EWS मरीजों का इलाज मुफ्त | Free Treatment in Private Hospital of Delhi 2023

दिल्ली के प्राइवेट हॉस्पिटल में EWS मरीजों का इलाज मुफ्त | Free Treatment in Private Hospital of Delhi 2023

हमारा देश भारत, विशाल जनसँख्या वाला एक विकासशील देश है जहाँ की 70% जनसँख्या ग्रामीण इलाकों में निवास करती है और उनमें से अधिकतर लोग सरकार द्वारा निर्धारित गरीबी रेखा के नीचे है जिनको EWS श्रेणी में रखा गया है। इस लेख में मैं आपको Free Treatment in Private Hospital of Delhi 2023 से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान करने का प्रयास करूँगा, जिसमें आप जानेगें कि EWS केटेगरी के अंतर्गत आने वाला इस देश का हर नागरिक, दिल्ली के 50 से अधिक प्राइवेट हॉस्पिटल में किस प्रकार से बिना कोई शुल्क दिए अपना एवं अपने परिजनों का इलाज करवा सकता है।

दिल्ली देश की राजधानी है, यहाँ न केवल लोग रोजगार एवं पर्यटन के लिए आते हैं बल्कि बड़ी संख्या में अपनी बीमारियों का इलाज करवाने के लिए भी आते हैं। वैसे तो दिल्ली वो जगह है जहाँ एम्स, सफदरजंग, लेडी हार्डिंग और RML जैसे नेशनल लेवल के शानदार गवर्नमेंट हॉस्पिटल हैं जहाँ हर तरीके के इलाज की सुविधा उपलब्ध है लेकिन कभी-कभी कुछ खास परिस्थितियों में इन सरकारी हॉस्पिटल से प्राइवेट हॉस्पिटल में जाने की जरुरत पड़ जाती है और तब उस प्राइवेट हॉस्पिटल में आने वाले कुछ मरीज इतने सक्षम नहीं होते कि यहाँ की महँगी फीस भर सकें।

ऐसे ही मरीजों के लिए दिल्ली के 60 से भी अधिक बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में ऐसी सुविधा दी गई है जिसका उपयोग करके इस देश का कोई भी व्यक्ति जो EWS की इस केटेगरी की योग्तया को पूरा करता है यहाँ अपना सारा इलाज बिना एक रुपया भी खर्च किये, करवा सकता है।

तो अब हम विस्तार से जानते हैं कि दिल्ली कि प्राइवेट हॉस्पिटल में EWS मरीजों को बिल्कुल निःशुल्क इलाज का अधिकार कैसे प्राप्त हो सकता है।

दिल्ली के प्राइवेट हॉस्पिटल में EWS मरीजों का इलाज मुफ्त में कैसे?

तो सबसे पहले जानते हैं कि ये कौन सी योजना है जिसमें देश के सभी EWS पेशेंट को दिल्ली के प्राइवेट हॉस्पिटल में मुफ्त इलाज की सुविधा दी गई है।

हमारे देश में जब प्राइवेट हॉस्पिटल ने अपनी सुविधा देनी शुरू कि तो उनको सबसे पहले अपनी बिल्डिंग बनाने के लिए जमीन की जरुरत पड़ी। फिर उन्होंने सरकार से बहुत ही कम कीमत पर जमीन उपलब्ध करवाने की माँग रख दी, तब की सरकार ने उन प्राइवेट हॉस्पिटलों को जमीन तो बिल्कुल मुफ्त या 1 रूपये में या कुछ हॉस्पिटल को बहुत ही कम कीमत में उपलब्ध करवाने की बात स्वीकार की परंतु ये शर्त रखी कि ऐसे सभी कम कीमत में जमीन पाने वाले प्राइवेट हॉस्पिटल को देश कि EWS केटेगरी के अंतर्गत आने वाले पेशेंट का इलाज मुफ्त में करना होगा।

कौन से लोग आते हैं इस EWS की केटेगरी में

यदि आपके परिवार की वार्षिक इनकम दो लाख रूपये या इससे कम है तो परिवार का सभी सदस्य दिल्ली के सरकारी या कम कीमत पर सरकार द्वारा दिए गए जमीन में बने सभी निजी हॉस्पिटल में मुफ्त इलाज पाने का हकदार हो जाता है।

इस सुविधा के लिए कौन से प्रमाणपत्र की होगी जरुरत

अगर आपके पास राशन कार्ड, आधार कार्ड, बीपीएल कार्ड या दो लाख रूपये से कम का आय प्रमाण पत्र है फिर तो कोई दिक्कत ही नहीं है। लेकिन अगर किसी के पास इनमें से कुछ भी नहीं है तो भी उसे सरकार द्वारा दिए जाने वाले इस लाभ को पाने का पूरा हक है, उसे बस इतना करना होगा कि एक सफ़ेद कागज पर अपनी इनकम कि घोषणा करनी होगी और फिर उसे निःशुल्क इलाज का अधिकार मिल जायेगा।

सुविधा नहीं मिलने पर क्या किया जा सकता है

वैसे तो ये शिकायत कई बार सुनने में आती है कि कुछ लोगों को हॉस्पिटल द्वारा उचित लाभ नहीं दिया गया और ऐसे लोगों कि शिकायत पर दिल्ली उच्च न्यायालय, उपभोक्ता अधिकार मंच एवं निःशुल्क इलाज निगरानी समिति द्वारा कड़ी कार्रवाई भी कि गई है और ऐसा करने वाले प्राइवेट हॉस्पिटल पर तगड़ा जुर्माना भी ठोका गया है।

फिर भी यदि कोई प्राइवेट हॉस्पिटल EWS मरीज को मुफ्त इलाज देने से मना करता है तो उस स्थिति में इसकी शिकायत दिल्ली सरकार के हेल्थ सेक्रेटरी, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय से कि जा सकती है। इसके अलावा इस शिकायत को दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा बनाई गई एक विशेष समिति से भी कि जा सकती है।

आप यह भी जान लें कि प्राइवेट हॉस्पिटल द्वारा ऐसी लापरवाही बार-बार दुहराए जाने कि स्थिति में, इलाज नहीं देने वाले हॉस्पिटल की जमीन सरकार द्वारा हमेशा के लिए वापस ली जा सकती है, साथ ही माननीय हाई कोर्ट के आदेश के अवहेलना के आरोप में उनपर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

Free Treatment in Private Hospital of Delhi

OPD में 25% एवं IPD में 10 फीसदी इलाज का अधिकार

आर्थिक तंगी किसी भी मरीज को मजबूर कर देता है लेकिन ऐसे ही व्यक्ति के इलाज के लिए सरकार ने देश की राजधानी दिल्ली के 60 से भी अधिक प्राइवेट अस्पतालों को सरकारी जमीन इस शर्त के साथ कम कीमत पर आवंटित किया कि “कम आय वर्ग” यानि EWS मरीजों को वो बिल्कुल मुफ्त इलाज कि सुविधा प्रदान करेंगें।

शर्तों के अनुसार उपरोक्त सभी प्राइवेट हॉस्पिटल को ओपीडी* में 25% एवं आईपीडी** में 10% मरीजों को फ्री में इलाज कि सुविधा उपलब्ध करवानी होगी।

*यहाँ OPD का मतलब ऐसे मरीज से है जो केवल डॉक्टर से कंसल्टेशन लेकर वापस चला जाता है।

**IPD यानि भर्ती किये जाने वाले मरीजों या ऐसे मरीज जिसको हॉस्पिटल में रखकर इलाज कि जरुरत है।

देश के सभी EWS केटेगरी के नागरिक को है मुफ्त इलाज का हक

सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए गए मुफ्त जमीन में बने दिल्ली के प्राइवेट हॉस्पिटल में केवल दिल्ली के निवासियों को ही फ्री इलाज की सुविधा उपलब्ध नहीं है बल्कि इस देश का कोई भी नागरिक, किसी भी राज्य या जिला का रहने वाला व्यक्ति जो ऊपर बताये गए EWS केटेगरी के अंतर्गत आता है, यहाँ आकर अपनी बीमारी के अनुसार सम्बंधित प्राइवेट हॉस्पिटल में मुफ्त इलाज की सुविधा पा सकता है।

एक रुपया भी चार्ज नहीं कर सकते हैं ये प्राइवेट हॉस्पिटल

भूमि आवंटन की शर्तों के अनुसार सरकार द्वारा दिए गए मुफ्त जमीन या कम कीमत में उपलब्ध कराई गई जमीन पर बने सभी प्राइवेट हॉस्पिटल को OPD एवं IPD में आये मरीजों को बिल्कुल फ्री इलाज उपलब्ध करवाना होता है। यहाँ इलाज का मतलब सिर्फ डॉक्टर को दिखाना नहीं है बल्कि इसमें सभी तरह के लैब टेस्ट, ऑपरेशन, नर्सिंग सुविधा एवं दवाई उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी भी हॉस्पिटल की ही बनती है।

हजारों लोग रोज दिल्ली आकर सरकारी एवं प्राइवेट हॉस्पिटल के दरवाजे पर अपने मरीज का इलाज करवाने के लिए परेशान होकर भटकते रहते हैं। सरकार द्वारा वैसे तो कई तरह की सुविधा मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध करवाई जाती रहती है लेकिन केवल जानकरी के आभाव में बहुत सारे जरुरतमंद लोग मौका चूक जाते हैं।

अंत में मेरा एक विनम्र अनुरोध यह भी है की इस लेख को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कीजियेगा ताकि कोई भी व्यक्ति जरुरत पड़ने पर इस सुविधा का लाभ ले सके।

उपरोक्त जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताईएगा। आपके द्वारा किया गया एक-एक कमेंट मेरे लिए एक अवार्ड जैसा है और यही मेरी मेहनत को सफल बनता है, इसलिए कमेंट जरूर करें।

इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आप अपने सवाल एवं सुझाव हमें नीचे बने कमेंट बॉक्स के माध्यम से भेज सकते हैं, हमारी टीम आपके सभी सवालों का जल्दी से जल्दी जबाब देने का प्रयास करेगी।

अगर आप मेरे इस ब्लॉग पर स्वास्थ्य सुविधाओं से सम्बंधित दी जाने वाली जानकारी नियमित रूप से पाना चाहते हैं तो कृपया दाईं तरफ नीचे की ओर बने लाल घंटी को दबाकर इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें।

मैंने भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी हॉस्पिटल का ONLINE APPOINTMENT द्वारा ओपीडी की पर्ची/स्लिप बनवाने के ऊपर एक वीडियो भी बनाया हुआ है, जिसे आप मेरे YOUTUBE चैनल पर जाकर देख सकते हैं। आप मेरे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं ताकि यहाँ आने वाले सभी वीडियो की जानकारी आपतक तुरंत पहुँच सके।

मैं आपको एक और जानकारी देना चाहूँगा कि अगर आप स्कूल एजुकेशन, विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा या किसी कॉलेज तथा विश्वविधालय से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहते हैं  तो आप मेरे दूसरे ब्लॉग www.hellocounsellor.com पर जाकर इस बारे में विस्तार से पढ़ सकते हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य सुविधाओं से सम्बंधित लेख

  1. दिल्ली के सभी GOVERNMENT DENTAL HOSPITAL की लिस्ट
  2. जानिए दिल्ली के किस हॉस्पिटल में केवल बच्चों का इलाज होता है
  3. दिल्ली के किस गवर्नमेंट हॉस्पिटल है कैंसर के इलाज की सुविधा
  4. दिल्ली के किस सरकारी हॉस्पिटल में IVF की सुविधा उपलब्ध है
  5. YELLOW FEVER का टीका दिल्ली में कहाँ-कहाँ लगता है
  6. दिल्ली सरकार के Arogya Kosh Scheme का लाभ कैसे लें
  7. कौन-कौन से हैं दिल्ली के सबसे बेहतरीन सरकारी हॉस्पिटल
  8. दिल्ली के BLOOD BANK की सम्पूर्ण जानकारी

ये भी जरूर पढ़ें

  1. 5 कच्ची सब्जी जिसको खाने से दूर होगा बैड कोलेस्ट्रॉल
  2. 2023 में गवर्नमेंट हॉस्पिटल में कौन से दिन रहेगी सरकारी छुट्टी
  3. कैसा भोजन आपके स्वस्थ्य के लिए बेहतर है
  4. कौन से गुण आपको अच्छा अभिभावक बनाते हैं
  5. पाँच ऐसा जहरीला भोजन जिससे किसी की जान जा सकती है
  6. मखाना इतना लाभदायक क्यों है, विस्तार से जानिए
  7. जानिए रोज इस्तेमाल होने वाले COMMON MEDICAL WORDS
  8. डायबिटिक रोगी के लिए 5 सबसे बेहतरीन हेल्दी ड्रिंक

RML HOSPITAL DELHI में उपलब्ध सुविधाएँ

  1. RML के कार्डियोलॉजी विभाग के बारे में जानिए
  2. RML HOSPITAL का OPD स्लिप घर बैठे बना सकते हैं जानिए कैसे
  3. RML हॉस्पिटल के सभी स्पेशल क्लिनिक का व्योरा  
  4. फेमिली प्लानिंग डिपार्टमेंट RML में क्यों दिए जाते हैं मरीजों को पैसे
  5. RML हॉस्पिटल आसानी से कैसे पहुँच सकते हैं
  6. जानिए कौन-कौन से विभाग में इलाज करवा सकते हैं RML हॉस्पिटल दिल्ली में
  7. RML में उपलब्ध फ्री रेबीज वैक्सीन सुविधा की पूरी जानकारी
  8. आपको RML HOSPITAL के लैब में ही अपना टेस्ट क्यों करवाना चाहिए
  9. कैसा है RML का आयुर्वेद डिपार्टमेंट, जानिए सबकुछ
  10. क्यों RML हॉस्पिटल इतना मशहूर है आम लोगों के बीच
  11. यूनानी डिपार्टमेंट RML में इलाज करवाने के फायदे जानिए
  12. RML हॉस्पिटल दिल्ली में मिलने वाले सभी सुविधाओं की जानकारी

अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो, आप नीचे बने सोशल मिडिया लिंक के माध्यम से इसे शेयर करके दूसरे लोगों तक बड़ी आसानी से पहुँचा  सकते हैं।

2 thoughts on “दिल्ली के प्राइवेट हॉस्पिटल में EWS मरीजों का इलाज मुफ्त | Free Treatment in Private Hospital of Delhi 2023”

  1. बेहद ही महत्वपूर्ण जानकारी इस ब्लॉग पोस्ट के जरिए प्राप्त हुई। सधन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
क्या 5G से सबको कैंसर हो जायेगा ? जानिए क्या है हकीकत GOVERNMENT HOLIDAYS 2023 जबर्दस्त सुपरफूड है साबूदाना, जानिए इसके 10 फायदे वरदान है सफेद कद्दू का जूस, जानिए इसके 10 फायदे ब्लॉगिंग एवं कंटेंट राइटिंग, बॉस फ्री, ऑनलाइन कमाई