Best Advantages of Government Hospital 2023

गवर्नमेंट हॉस्पिटल के 9 फायदे | Best Advantages of Government Hospital 2023

गवर्नमेंट हॉस्पिटल के 9 फायदे | Best Advantages of Government Hospital 2023

130 करोड़ की जनसँख्या वाला हमारा देश हमेशा ही स्वास्थ्य सुविधाओं से सम्बंधित किसी न किसी परेशानी का सामना करता रहता है। वावजूद इसके हमारे देश में एक से एक बेहतरीन प्राइवेट एवं सरकारी स्वास्थ्य संस्थान स्थापित किये जा चुके हैं जिससे इतनी बड़ी जनसँख्या को विभिन्न प्रकार का लाभ मिल रहा है। इसी क्रम में इस ब्लॉग में आपको Best Advantages of Government Hospital 2023 के बारे में विस्तार से जानने का मौका मिलेगा।

आम धारणा के अनुसार सरकारी हॉस्पिटल अच्छे नहीं होते हैं और आमतौर पर जब तक बहुत मज़बूरी न हो कोई भी व्यक्ति अपने मरीज को गवर्नमेंट हॉस्पिटल में ले जाने का जोखिम नहीं उठाना चाहता है। लेकिन इसका एक दूसरा पहलू भी है जो गवर्नमेंट हॉस्पिटल की महत्ता को बढ़ाता है, जैसे अगर किसी को गवर्नमेंट जॉब के लिए मेडिकल करवाना हो तो उसे उसी सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं हॉस्पिटल द्वारा प्रदान किये गए सर्टिफिकेट की जरुरत होगी।

यही नहीं किसी भी प्रकार के विकलांग {दिव्यांग} सर्टिफिकेट, अमरनाथ यात्रा, येलो फीवर का टीका या पुलिस द्वारा करवाए जाने वाले मेडिकल {MLC} की स्थिति में भी लोगों को गवर्नमेंट हॉस्पिटल जाना ही पड़ता है। इसलिए हमें ये मानकर नहीं बैठ जाना चाहिए की सरकारी हॉस्पिटल बेकार होते हैं बल्कि मेरा अनुभव तो ये रहा है की लोग जानकारी के आभाव में या संकोचवश सरकारी हॉस्पिटल द्वारा दी जाने वाली बेहतरीन सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते हैं।

Best Advantages of Government Hospital 2023

चाहे कैसा भी व्यक्ति हो अगर उसे AIIMS में इलाज करवाने की सुविधा मिले तो वो उसे आज भी अपना सौभाग्य मानते हैं। इसी प्रकार देश के विभिन्न हिस्सों में कई ऐसे गवर्नमेंट हॉस्पिटल हैं जहाँ लोग सभी जगह से परेशान होकर अपना इलाज करवाने आते हैं।

गवर्नमेंट हॉस्पिटल में भी विभिन्न प्रकार की केटेगरी है जैसे कुछ हॉस्पिटल सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा संचालित किये जाते है तो वहीं पर कुछ हॉस्पिटल स्टेट गवर्नमेंट या नगर निगम द्वारा भी चलाया जाता है। इसके अलावा केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए CGHS डिस्पेंसरी की स्थापना की गई है जिसमें केवल सेंट्रल गवर्नमेंट के कर्मचारी ही अपना इलाज करवा सकते है। इसी तरह से रेलवे के अपने हॉस्पिटल हैं जिसमें पहले केवल रेलवे के कर्मचारी ही अपना इलाज करवा सकते थे लेकिन अब उसमें आमजनों के लिए भी सभी सुविधाओं को खोल दिया गया है।

छोटी इंडस्ट्री या फैक्टरी में काम करने वाले लोगों, जिनके पास ESI कार्ड होता है को ESI द्वारा संचालित किसी भी हॉस्पिटल या डिस्पेंसरी में बिना कोई शुल्क दिए अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का इलाज करवाने का अधिकार होता है। इसी तरह से कई बड़े संस्थान द्वारा भी अपने सदस्यों एवं कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रकार के हॉस्पिटल का सञ्चालन किया जाता है।

उपरोक्त सभी प्रकार के हॉस्पिटल विभिन समूहों को लाभ पहुँचाने का काम कर रहे हैं। इनसबके अलावा पुरे देश में विभिन्न प्रकार के प्राइवेट लिमिटेड एवं सोसाइटी या ट्रस्ट द्वारा बड़े-बड़े हॉस्पिटल का सञ्चालन किया जा रहा है जिससे रोज ही लाखों लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है।

हमें इस बात का भी गर्व होना चाहिए की पूरी दुनियाँ के अधिकतर देशों में सबसे सस्ता या कम कीमत में हमारे देश में ही स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा रही है, तभी तो आज मिडिल ईस्ट की बात हो या हमारे पड़ोस के देशों की बात हो सभी जगह से लोग अपने गंभीर से गंभीर बिमारियों का इलाज करवाने के लिए इंडिया आ रहे हैं।

यहाँ देश के विभिन्न कोने में न केवल एलोपैथ बल्कि होमियोपैथ, आयुर्वेद, नैचरोपैथ, यूनानी एवं प्राकृतिक चिकित्सा के विभिन्न बेहतरीन गवर्नमेंट हॉस्पिटल हैं जिसमें एक आम आदमी को क्या लाभ मिल सकता है आइये उसके बारे में थोड़ा विस्तार से जानने का प्रयास करते हैं।

गवर्नमेंट हॉस्पिटल के 9 फायदे

  1. सरकारी हॉस्पिटल में पदस्थापित किये गए डॉक्टर विभिन्न प्रकार की परीक्षा एवं साक्षात्कार की प्रक्रिया से गुजारकर नियुक्त किये जाते हैं इसलिए उनके अनुभव एवं विद्वता का लाभ सरकारी हॉस्पिटल में आने वाले सभी मरीजों को मिलता है। यहाँ आने वाले विभिन्न प्रकार के सैकड़ों रोगी को रोज उनके द्वारा देखा जाता है इसलिए निश्चित रूप से उनका अनुभव बेहतर होता है।
  2. प्राइवेट हॉस्पिटल में आप जितने सीनियर डॉक्टर को संपर्क करने का प्रयास करेंगें आपको उतनी ही ज्यादा फीस चुकानी पड़ेगी लेकिन गवर्नमेंट हॉस्पिटल में मरीज किसी भी प्रकार का हो उसे कोई शुल्क देने की जरुरत नहीं होती है, हाँ कुछ हॉस्पिटल में रजिस्ट्रेशन शुल्क के मद में केवल नाम मात्र का फीस लिया जाता है। अगर संक्षेप में कहें तो सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टर को फ़ीस नहीं देनी है।
  3. गवर्नमेंट हॉस्पिटल में 350 से भी अधिक दवाइयाँ बिल्कुल निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। ये दवाइयाँ जेनरिक मेडिसिन होती है जिसे बाहर के प्राइवेट मेडिकल स्टोर पर भी बहुत ही कम कीमत में ख़रीदा जा सकता है। इन दवाइयों के मुफ्त मिल जाने से लम्बी एवं असाध्य बिमारियों से ग्रसित रोगियों को बहुत राहत मिलती है। बिमारियों से इतर हॉस्पिटल में और भी सुविधाएँ जैसे – निरोध, कैल्सियम की गोली, जानवर के काटने का टीका एवं “MALA N” जैसी अनेकों सुविधाएँ भी निःशुल्क उपलब्ध होती है।
  4. सरकारी हॉस्पिटल में इलाज का ये भी फायदा है कि डॉक्टर द्वारा कोई जाँच लिखे जाने पर आपको ज्यादातर खून तथा पेशाब के टेस्ट के लिए कोई शुल्क नहीं चुकाना पड़ता है। कुछ जाँच के लिए मरीजों से फीस ली जाती है लेकिन वो बाजार या प्राइवेट लैब के मुकाबले बहुत ही सस्ता होता है। यहाँ मैं ये भी बताना चाहूँगा कि कुछ गवर्नमेंट हॉस्पिटल तो ऐसे है जहाँ एनजीओग्राफी जैसे टेस्ट जिसकी जरुरत हार्ट ब्लॉकेज से सम्बंधित स्थिति का पता लगाने के लिए किया जाता है, वो भी बिना किसी चार्ज के किया जाता है।
  5. अगर सुविधा की बात की जाये तो गवर्नमेंट हॉस्पिटल इस मामले में कई बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल से भी आगे है। यहाँ विभिन्न प्रकार के जाँच {CT, MRI अल्ट्रासाउंड, एक्सरे} के साथ साथ ब्लड बैंक, ऑक्सीजन प्लांट तथा डायलिसिस जैसी महत्वपूर्ण सुविधा जिसकी जरुरत सीरियस मरीजों को सबसे ज्यादा होती है बिना किसी शुल्क या कम से कम चार्ज पर उपलब्ध होती है।
  6. कुछ ऐसी समस्याएँ होती है जिसमें मरीज को ऑपरेशन करवाए जाने की जरुरत होती है। प्राइवेट हॉस्पिटल छोटे से छोटे ऑपरेशन के लिए भी हजारों रूपये का चार्ज लेती है लेकिन सरकारी हॉस्पिटल बड़ा से बड़ा ऑपरेशन भी फ्री में करता है। अगस्त 2022 में RML Hospital, Delhi में एक महिला मरीज का हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया जिसके लिए उसे किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ा लेकिन अगर यही प्रक्रिया किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में हुआ होता तो आप सोचिये कि उस मरीज को कितने रूपये देने पड़ते।
  7. आपने देखा होगा कि डिलीवरी के लिए जाने वाली गर्भवती महिलाओं का प्राइवेट हॉस्पिटल में आम तौर पर ऑपरेशन द्वारा ही प्रसव करवाया जाता है, ये मैं नहीं बल्कि सरकारी आंकड़े बताते हैं। लेकिन वही महिला अगर किसी गवर्नमेंट हॉस्पिटल में डिलीवरी के लिए जाये तो पहले कोशिश कि जाती है कि उसकी नार्मल डिलीवरी हो अगर ऐसा मुश्किल है तभी उसका ऑपरेशन किया जायेगा। लेकिन कई प्राइवेट अस्पताल पैसे के लालच में या जानबूझकर ऐसी प्रेक्टिस से बाज नहीं आते।
  8. ओपीडी की सुविधा तो प्रत्येक गवर्नमेंट हॉस्पिटल में सोमवार से शनिवार फ्री में उपलब्ध होता ही है बल्कि अब तो कुछ सरकारी हॉस्पिटल में वर्किंग डे के अलावा रविवार को भी मरीजों की सुविधा के लिए ओपीडी का सञ्चालन किया जाने लगा है ताकि उन लोगों को भी यहाँ की सुविधाओं का लाभ मिल सके जो सामान्य वर्किंग डे में आने में सक्षम नहीं हैं और जिन्हें केवल रविवार को ही छुट्टी होती है।
  9. सामान्य बीमारी का इलाज तो ओपीडी में कंसल्टेशन द्वारा पाया जा सकता है लेकिन जब मरीज को भर्ती किये जाने की बात आती है तो यहाँ पर भी सरकारी हॉस्पिटल द्वारा दी जाने वाली सुविधा प्राइवेट हॉस्पिटल पर भाड़ी पड़ती है क्योंकि गवर्नमेंट अस्पताल सामान्य वार्ड में भर्ती किये गए मरीजों को सभी प्रकार की दवाई, ऑपरेशन, ऑक्सीजन, भोजन एवं कंसल्टेशन सबकुछ बिना किसी चार्ज के उपलब्ध कराता है। कुछ बड़े सरकारी हॉस्पिटल में तो प्राइवेट वार्ड की भी सुविधा होती है जो “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर बहुत ही कम शुल्क में लिया जा सकता है।
  10. उपरोक्त सभी सुविधाओं के अलावा गवर्नमेंट हॉस्पिटल की एक और खासियत होती है कि उनका लक्ष्य धन कमाना नहीं बल्कि सेवा करना होता है इसलिए यहाँ जो भी सुविधा मिलती है उसके पीछे पैसा कमाने का फेक्टर काम नहीं करता है। एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि किसी भी प्रकार की दिक्कत या परेशानी होने पर आप सरकारी हॉस्पिटल का, उसके अधिकारी से लेकर मंत्री तक शिकायत कर सकते हैं। लेकिन जहाँ तक प्राइवेट हॉस्पिटल के शिकायत कि बात है तो आपको उसके लिए कोर्ट की शरण में ही जाना पड़ेगा।

इस ब्लॉग को लिखने का मेरा उद्देश्य ये था की एक सामान्य व्यक्ति के स्वास्थ्य सुविधा के लिए सरकार ने हजारों तरह की व्यवस्था की हुई है लेकिन जानकारी का आभाव एवं विश्वास की कमी के कारण जरूरतमंद लोग उस साधन का सदुपयोग नहीं कर पाते हैं। हाँ, मैं ये खुद मानता हूँ कि सभी सरकारी हॉस्पिटल में ऊपर बताई गई सुविधा उपलब्ध नहीं होती है लेकिन ये कोई जरुरी तो नहीं है कि आप जहाँ जा रहे हैं वहाँ पर उसकी कमी ही हो।

यहाँ मैं यह भी बताता चलूँ कि मैंने आपको जो भी जानकारी गवर्नमेंट हॉस्पिटल के बारे में दिया है या उसकी तुलना प्राइवेट हॉस्पिटल से किया है ये बिना किसी पूर्वाग्रह के किया गया है। हमारे देश के कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल ने जो स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रदान करने में अपना योगदान दिया है वो अमूल्य है। हम सभी जानते हैं कि आज उन्हीं प्राइवेट हॉस्पिटल में पूरी दुनियाँ से लोग अपना इलाज करवाने आ रहे हैं।

मैंने भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले देश के सभी सरकारी हॉस्पिटल का Online Appointment द्वारा OPD की स्लिप बनवाने के ऊपर एक डिटेल Video बनाया हुआ है, जिसे आप मेरे YOUTUBE चैनल पर देख सकते हैं। आप मेरे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं ताकि यहाँ आने वाले सभी वीडियो की जानकारी आपतक सबसे पहले पहुँच सके।

इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार। ये लेख आपको कैसा लगा? आप अपने प्रश्न एवं विचार हमें नीचे बने कमेंट बॉक्स के माध्यम से भेज सकते हैं, हमारी टीम आपके प्रश्नों का जल्दी से जल्दी जबाब देने कि कोशिश करेगी।

अगर आप मेरे इस ब्लॉग पर स्वास्थ्य सुविधाओं से सम्बंधित दी जाने वाली जानकारी नियमित रूप से पाना चाहते हैं तो दाईं तरफ नीचे की ओर बने लाल घंटी को दबाकर इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें।

मैं आपको एक और जानकारी देना चाहूँगा कि अगर आप स्कूल एजुकेशन, विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा या किसी कॉलेज तथा विश्वविधालय से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहते हैं  तो आप मेरे दूसरे ब्लॉग पर जाकर इस बारे में विस्तार से पढ़ सकते हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य सुविधाओं से सम्बंधित लेख

  1. दिल्ली में स्टोन सर्जरी के लिए सबसे बेहतर गवर्नमेंट हॉस्पिटल
  2. दिल्ली के सभी TB हॉस्पिटल के बारे में जानिए 
  3. आँखों के इलाज के लिए दिल्ली के बेस्ट गवर्नमेंट हॉस्पिटल
  4. दिल्ली के प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करवायें बिल्कुल मुफ्त
  5. आरोग्य कोष स्किम से करवायें मुफ्त में अपना इलाज

ये भी जरूर पढ़ें

  1. सेंधा नमक क्यों है स्वास्थ्य के लिए इतना बेहतर
  2. 5 जहरीला खाना जिससे रहें हमेशा सावधान
  3. शुगर पेशेंट के लिए 5 बेस्ट ड्रिंक
  4. कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल रखे ये 5 सब्जियाँ
  5. भारत के सभी AIIMS हॉस्पिटल के बारे में जानिए
  6. मेडिकल चिकित्सा में प्रयोग होने वाले आम बोलचाल के शब्दों को जानिए

RML HOSPITAL DELHI से सम्बंधित जानकारी

  1. RML हॉस्पिटल के यूनानी डिपार्टमेंट में मिलने वाली सुविधा को जानिए
  2. RML हॉस्पिटल में उपलब्ध सभी सुविधाओं की सम्पूर्ण जानकारी
  3. आप भी करवा सकते हैं RML के आयुर्वेद डिपार्टमेंट में अपना इलाज
  4. RML में करवायें YELLOW FEVER का टीकाकरण
  5. कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट RML में मिलने वाली सुविधा की विस्तार से जानकारी
  6. फॅमिली प्लानिंग डिपार्टमेंट RML की सुविधा का लीजिये लाभ
  7. RML हॉस्पिटल के स्पेशल क्लिनिक के बारे में जानिए

इस शानदार जानकारी को आप नीचे बने सोशल मिडिया लिंक के माध्यम से शेयर करके दूसरे लोगों तक आसानी से पहुँचा सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
क्या 5G से सबको कैंसर हो जायेगा ? जानिए क्या है हकीकत GOVERNMENT HOLIDAYS 2023 जबर्दस्त सुपरफूड है साबूदाना, जानिए इसके 10 फायदे वरदान है सफेद कद्दू का जूस, जानिए इसके 10 फायदे ब्लॉगिंग एवं कंटेंट राइटिंग, बॉस फ्री, ऑनलाइन कमाई