RML के दुर्घटना एवं आपातकालीन विभाग की जानकारी 2023 | Trauma Centre RML Hospital Delhi 2023

Trauma Centre RML Hospital Delhi 2023 दुर्घटना एवं आपातकालीन विभाग की जानकारी Dr. Ram Manohar Lohia Hospital Emergency and Trauma Centre

इस लेख में आपको मैं डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल के Trauma Centre की विस्तृत जानकारी देने का प्रयास करूँगा।

Trauma Centre RML Hospital Delhi 2023

सबसे पहले मैं आपको ये बताना चाहुँगा की दुर्घटना एवं आपातकालीन विभाग के अंतर्गत दो ब्लॉक आते हैं जिसमे पहला है आपातकालीन खंड एवं दूसरा है ट्रॉमा सेंटर, तो आइये यहाँ उपलब्ध सुविधाओं को जानते हैं।

आपातकालीन खंड- इस भवन में सभी प्रकार के आपातकालीन रोगियों को देखने के लिए विभिन्न विभाग के विशेषज्ञ उपलब्ध रहते हैं, यहाँ पर मरीजों के लिए सभी सुविधाएं जैसे एक्सरे, ईसीजी, कार्डियक मॉनिटर, वेंटिलेटर, सक्शन मशीन, लघु शल्यकक्ष एवं प्लास्टर रूम आदि बने हुए हैं। इस खंड में एक शिकायत एवं निवारण केंद्र भी है।

ट्रामा सेंटर – इस अस्पताल में एक अत्यंत ही आधुनिक अभिघात केंद्र है जिसमें 78 बिस्तर हैं। राम मनोहर लोहिया अस्पताल, दिल्ली में 6 मंजिल का एक स्वतंत्र ट्रामा केंद्र है जो पूर्ण रूप से वातानुकूलित भवन है, इस ट्रामा केंद्र में निम्नलिखित विभाग हैं –

  • दुर्घटना एवं आपातकालीन विभाग
  • तंत्रिका शल्यचिकित्सा विभाग
  • अस्थिरोग विभाग 
  • विकिरण विज्ञान विभाग
  • प्रयोगशाला           
  • सम्मलेन कक्ष

ट्रामा केंद्र के ग्राउंड फ्लोर पर 10 बिस्तर है जो वेंटिलेटर एवं मॉनिटर से पूर्णतया सुसज्जित है। इस अस्पताल में आने वाले सभी आपातकालीन रोगियों को प्राथमिकता के आधार पर पुनरुजीवन अथवा सम्बंधित विशेषज्ञता वाले विभाग में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

ट्रामा केंद्र के प्रथम तल पर एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, कलर डॉप्लर तथा आपातकालीन प्रयोगशाला विभाग संचालित होता है।

ट्रामा सेंटर के सेकंड फ्लोर पर 11 बिस्तर वाला अत्याधुनिक वेंटिलेटर मॉनिटर, सेंट्रल वर्क स्टेशन एवं सेंट्रल गैस तथा वैक्यूम आपूर्ति एरिया बना हुआ है।

इस बिल्डिंग के तीसरे तल्ले पर 25 बिस्तर वाला आपातकालीन तंत्रिका शल्यचिकित्सा वार्ड एवं 7 बस्तरों वाला तंत्रिका गहन देखभाल केंद्र बना हुआ है, यह केंद्र 24X7 कार्यरत रहता है।

चतुर्थ तल, ट्रामा केंद्र में 25 बिस्तर वाला आपातकालीन अस्थिरोग वार्ड बना हुआ है, जहाँ पर अभिघात रोगियों के लिए जरुरी सभी उपकरण एवं सुविधाएं उपलब्ध रहता है।

राम मनोहर लोहिया अस्पताल के ट्रामा केंद्र के पांचवीं मंजिल पर अत्यंत ही आधुनिक ऑपरेशन थियेटर बना हुआ है जिसमें सभी आपातकालीन शल्यक्रिया की सुविधा उपलब्ध है।

छठे तल पर सम्मलेन कक्ष, विश्राम कक्ष एवं ऑन-कॉल केंद्र बना हुआ है। यहाँ के सम्मलेन कक्ष में सभी विभागों के सेमिनार एवं ट्रॉमा एमरजेंसी से सम्बंधित कार्यशाला आयोजित किये जाते हैं।

इन सभी सुविधाओं के अलावा ट्रामा केंद्र के बिल्डिंग के साथ ही एक पुलिस पोस्ट भी है ताकि कुछ मामले जिसमें पुलिस के सहायता की जरुरत पड़ने पर तुरंत उनकी मदद ली जा सके। ट्रामा केंद्र के बगल में ही एम्बुलेंस वाहन का कार्यालय भी है जिसकी सेवा 24X7 उपलब्ध रहती है।

आपातकालीन संपर्क – 011-23404420, 20404308

 

इस ब्लॉग को पढ़ने के  लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

ये ब्लॉग आपको कैसा लगा, नीचे बने कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट लिखकर मुझे जरूर बताइयेगा। आपका प्रत्येक कमेंट मेरे लिए एक प्रेरणाश्रोत है, क्योंकि तब मुझे लगता है कि मेरे द्वारा किया गया मेहनत किसी जरूरतमंद के काम आ रहा है और इसी से मेरी मेहनत सफल हो जाती है।

अगर आप इस लेख से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो अपने सवाल जरूर लिखे, हमारा ये प्रयास होगा कि हमारी टीम आपके हर शंका का समाधान कर सके।

विनम्र निवेदन

जिस प्रकार के लेख मैं अपने ब्लॉग पर शेयर करता हूँ, उसका उद्देश्य मूल रूप से उस समाज को सही जानकारी देना है, जो केवल जानकारी के आभाव के कारण गलत निर्णय ले लेता है या सही समय पर उचित कदम नहीं उठा पाता, जिस कारण बहुत सारे लोगों को धन एवं जान, दोनों का नुकसान सहना पड़ जाता है। इसलिए आपसबों से मेरा ये विनम्र अनुरोध है कि इस तरह की जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें ताकि आम आदमी तक सही जानकारी मिल सके।

इसी तरह के और भी ज्ञानवर्धक एवं स्वास्थ्य सुविधा से सम्बंधित नियमित जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं, क्योकिं इस तरह के लेख मेरे ब्लॉग पर नियमित रूप से प्रकाशित होते रहते हैं। इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे की तरफ आपके दाहिनी ओर बने सब्सक्राइब बटन को दबाएं और हमारा उत्साह बढ़ाएं।

मैंने अपने यूट्यूब चैनल पर भी स्वास्थ्य सुविधाओं से सम्बंधित कई वीडियो डाला हुआ है, आप चाहें तो उसे भी जाकर देख सकते हैं। अगर आप किसी गवर्नमेंट हॉस्पिटल का ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना चाहते हैं तो मेरे द्वारा बनाये गए वीडियो को देखकर पूरी प्रक्रिया को आसानी से समझ सकते हैं।

मैं अपने एक दूसरे ब्लॉग में विद्यार्थिओं एवं उनकी शिक्षा से सम्बंधित भी कई प्रकार के लेख लिखता रहता हूँ, जिसमें विभिन्न तरह के एग्जाम, स्कूल, कॉलेज एवं करियर की जानकारी रहती है। आप चाहें तो उसे भी पढ़ सकते हैं।

देश के विभिन्न स्वास्थ्य सुविधा की जानकरी

  1. बेंगलुरु के बेस्ट गवर्नमेंट हॉस्पिटल की जानकारी
  2. भारत के बेहतरीन 11 गवर्नमेंट हॉस्पिटल
  3. गवर्नमेंट हॉस्पिटल एवं प्राइवेट हॉस्पिटल के इलाज का फर्क
  4. पढ़िए भारत के सभी AIIMS हॉस्पिटल के बारे में
  5. भारत के शीर्ष 20 कैंसर अस्पताल के बारे में जानिए

दिल्ली के स्वास्थ्य सुविधा पर महत्वपूर्ण लेख

  1. स्टोन सर्जरी के लिए दिल्ली के सरकारी हॉस्पिटल की जानकारी
  2. दिल्ली के सभी TB हॉस्पिटल की जानकारी
  3. कौन-कौन से हैं दिल्ली के बेस्ट गवर्नमेंट आई हॉस्पिटल
  4. दिल्ली के प्राइवेट हॉस्पिटल में मुफ्त इलाज होगा, कैसे?
  5. जानिए दिल्ली सरकार के आरोग्य सुविधा के बारे में

अच्छे स्वास्थ्य से सम्बंधितअन्य उपयोगी लेख

  1. ROCK सॉल्ट खाने के फायदे
  2. पांच जहरीला खाना, जिससे रहें सावधान
  3. शुगर पेसेंट के लिए कौन सा है हेल्दी ड्रिंक
  4. बेड कोलेस्ट्रॉल को भगाएँ दूर, कैसे?
  5. Common Medical Words

RML हॉस्पिटल, दिल्ली की विस्तृत जानकारी

  1. RML हॉस्पिटल के यूनानी डिपार्टमेंट की जानकारी
  2. RML हॉस्पिटल में उपलब्ध सभी सुविधा को जानिए
  3. आयुर्वेद डिपार्टमेंट RML हॉस्पिटल की सुविधा को जानें
  4. येलो फीवर वेक्सीन कैसे लगवाएँ
  5. कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट की सम्पूर्ण जानकारी
  6. परिवार कल्याण विभाग में उपलब्ध सुविधा की जानकारी
  7. RML में कुत्ते काटने पर फ्री रेबीज की टिका लगवायें
  8. इस हॉस्पिटल के इमरजेंसी सुविधा के बारे में जानिए
  9. RML हॉस्पिटल के सभी विभागों की जानकारी 
  10. राम मनोहर लोहिआ अस्पताल कैसे पहुचें

इस लेख को शेयर करने कि लिए नीचे बने आइकॉन पर क्लीक करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
क्या 5G से सबको कैंसर हो जायेगा ? जानिए क्या है हकीकत GOVERNMENT HOLIDAYS 2023 जबर्दस्त सुपरफूड है साबूदाना, जानिए इसके 10 फायदे वरदान है सफेद कद्दू का जूस, जानिए इसके 10 फायदे ब्लॉगिंग एवं कंटेंट राइटिंग, बॉस फ्री, ऑनलाइन कमाई