5 Best Healthy Drinks for Diabetic Patient

डाइबिटिक रोगी के लिए 5 सबसे बेहरतीन हेल्दी ड्रिंक | 5 Best Healthy Drinks for Diabetic Patient

डाइबिटिक रोगी के लिए 5 सबसे बेहरतीन हेल्दी ड्रिंक | 5 Best Healthy Drinks for Diabetic Patient

वर्त्तमान समय में डायबिटिक मरीज होना आम समस्या होता जा रहा है लेकिन ऐसे रोगी को अपने खान-पान का बहुत ध्यान रखना होता है, तो आज के इस लेख में हम ये जानेगें की डायबिटिक रोगी के लिए 5 सबसे बेहतरीन हेल्दी ड्रिंक कौन-कौन से हैं।

वर्त्तमान समय में हमारे समाज में कई ऐसी कई बीमारियां हो रही हैं जिनके एक बार हो जाने के बाद रोगी को कई प्रकार के परहेज एवं पूरी जिंदगी विभिन्न दवाइयों का सेवन करना पड़ता है। ऐसी ही एक बीमारी है जिन्हे हम डायबिटीज के नाम से जानते हैं।

डायबिटीज की बीमारी भले ही आज के समय में सबलोगों को सामान्य सी लगने लगी हो लेकिन यह बहुत ज्यादा गंभीर समस्या वाली बीमारी है क्योंकि इस बीमारी के दौरान न केवल व्यक्ति को कैलोरीज का बल्कि वजन के साथ-साथ और भी अन्य कई प्रकार के सावधानी का भी ध्यान रखना पड़ता है।

इसलिए यह बहुत जरूरी है कि आप ऐसे पेय पदार्थों का सेवन करें जिनके द्वारा आपके शरीर में ब्लड शुगर लेवल पूरी तरह नियंत्रित में रहे।

अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो आपको हमेशा केवल लो कैलोरीज या जीरो कैलोरीज वाले पेय पदार्थ का ही विकल्प चुनना चाहिए। ऐसे व्यक्ति के लिए नींबू पानी एक बेहतरीन पेय है। वहीं अगर आप किसी सब्जी या फल का जूस ले रहे हैं और इनमें भी शुगर की मात्रा है तो इनका सेवन भी निश्चित रूप से सीमित मात्रा में ही करना चाहिए।

इसके अलावा अगर आप लो फैट डेयरी उत्पादों का उपयोग करते हैं, तो हमेशा ये ध्यान रखें कि इसमें भी शुगर होता है, साथ ही इसमें कार्ब्स कि मात्रा भी होती है जिसके अत्यधिक सेवन से मरीज को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए किसी भी ऐसी चीज का चुनाव करते समय हमेशा सजग रहना जरुरी है।

तो आइए इस ब्लॉग में हम ये जानते हैं कि वो कौन से पाँच पेय पदार्थ हैं जो डायबिटीज में फायदेमंद माने जाते हैं।

5 Best Healthy Drinks for Diabetic Patient

1.सेब का सिरका

अगर कोई व्यक्ति प्रतिदिन सेब के सिरके का दो चम्मच पानी के अंदर मिलाकर प्रयोग करे तो इसके इस्तेमाल से डायबिटीज को नियंत्रण में रखना आसान होता है। आपको ये भी बता दें कि सेब के सिरके में एंटीग्लाइमिक इफेक्ट मौजूद रहता है।

इसके अलावा इसमें ऐसीटिक एसिड होता है जो लीवर में मौजूद ग्लाइकोसिस को ऑल्टर करने का कार्य बहुत आसानी से कर सकता है। इसलिए सेब के सिरके का यह गुण आपके लिए डायबिटीज में अत्यंत फायदेमंद रहता है।

2.कॉफी

कॉफी को लेकर साल 2012 में एक रिसर्च हुआ था जो यह बताता है कि कॉफी के नियमित प्रयोग से टाइप – II डायबिटीज को बढ़ने से बहुत आसानी से रोक सकता है। इस शोध में यह बताया गया है कि प्रतिदिन 2 से 3 कप कॉफी डायबिटीज की स्थिति को बिगड़ने से रोकता है।

कोई व्यक्ति अगर पहले से ही 4 कप कॉफी पीता है तो यह उसके लिए अत्यधिक फायदेमंद रहेगा। लेकिन अगर आपको कैफीन युक्त पदार्थों से परेशानी होती है तो आप डिकैफ़िनेटेड कॉफी का भी उपयोग कर सकते हैं। परन्तु इस बात हमेशा ध्यान रखें कि कॉफी में चीनी, दूध, क्रीम या चॉकलेट पाउडर बिल्कुल नहीं हो क्योंकि इससे यह लो कैलोरीज से हाई कैलोरीज में  बदल जायेगा। आप चाहें तो लो कैलोरी युक्त उत्पादों का उपयोग कॉफी बनाने में कर सकते हैं।

3.हरी सब्जी का जूस

हम सभी जानते हैं कि फलों के जूस में मीठे की मात्रा अत्यधिक होती है जो डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहतर नहीं माना जा सकता है लेकिन ऐसे लोग टमाटर का जूस या अन्य सब्जियों से बने जूस का नियमित सेवन कर सकते हैं, जिसमें हरी पत्तेदार सब्जियां, खीरा, जामुन आदि को शामिल किया जा सकता है।

इसमें यह ध्यान रखना होगा कि जामुन को आप हमेशा कार्ब्स में ही गिनती करें। ऐसे में जामुन के बहुत ज्यादा प्रयोग से  शरीर में कार्ब्स की मात्रा अधिक हो सकती है जो डायबिटीज के रोगी के लिए खतरनाक है।

4.निम्बू एवं अदरक से बना पेय पदार्थ

अदरक अपने बहुत से शानदार औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। इसका नियमित उपयोग मरीज को लंबे समय तक शुगर लेवल को नियंत्रित करने की क्षमता प्रदान करता है। यही नहीं बल्कि अदरख का प्रयोग डायबिटीज की वजह से होने वाली आंखों की समस्या एवं उसके नुकसान से भी मरीज को बचा कर रखता है।

पीसे हुए या कसे हुए अदरक में कुनकुना पानी मिलाकर इसमें नींबू का रस निचोड़कर पीना डायबिटीज के रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

5.नारियल पानी

डायबिटीज के मरीजों के लिए नारियल पानी भी बहुत फायदेमंद होता है। आपको यह बता दें कि नारियल पानी के अंदर 94% केवल पानी होता है। यह एक लो कैलोरीज पेय पदार्थ में गिना जाता है। नारियल पानी में पोटेशियम, विटामिन बी, इलेक्ट्रोलाइट्स, एमिनो एसिड, एंजाइम एवं कई अन्य पोषक तत्व भी पाए जाते हैं।

डायबिटीज के मरीज नारियल पानी का सेवन कर सकते हैं परन्तु ऐसा केवल तभी करना चाहिए जब शुगर लेवल सामान्य स्थिति में हो।

इस प्रकार हम कह सकते हैं की डायबिटिक रोग से प्रभावित होने के वावजूद भी कई ऐसे पेय पदार्थ हैं जिसका प्रयोग इस रोग के रहते भी किया जा सकता है जो न केवल आसानी से हर जगह उपलब्ध होता है बल्कि यह इस रोग को नियंत्रण रखने में भी मदद करता है।

*NOTE – उपरोक्त बताई गई सभी जानकारी देश के एक अत्यंत प्रतिष्ठित समाचार पत्र में प्रकाशित लेख पर आधारित है।

इस ब्लॉग को पढ़ने के  लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

ये ब्लॉग आपको कैसा लगा, नीचे बने कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट लिखकर मुझे जरूर बताइयेगा। आपका प्रत्येक कमेंट मेरे लिए एक प्रेरणाश्रोत है, क्योंकि तब मुझे लगता है कि मेरे द्वारा किया गया मेहनत किसी जरूरतमंद के काम आ रहा है और इसी से मेरी मेहनत सफल हो जाती है।

अगर आप इस लेख से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो अपने सवाल जरूर लिखे, हमारा ये प्रयास होगा कि हमारी टीम आपके हर शंका का समाधान कर सके।

इसी तरह के और भी ज्ञानवर्धक एवं स्वास्थ्य सुविधा से सम्बंधित नियमित जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं, क्योकिं इस तरह के लेख मेरे ब्लॉग पर नियमित रूप से प्रकाशित होते रहते हैं। इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे की तरफ आपके दाहिनी ओर बने सब्सक्राइब बटन को दबाएं और हमारा उत्साह बढ़ाएं।

मैंने अपने यूट्यूब चैनल पर भी स्वास्थ्य सुविधाओं से सम्बंधित कई वीडियो डाला हुआ है, आप चाहें तो उसे भी जाकर देख सकते हैं। अगर आप किसी गवर्नमेंट हॉस्पिटल का ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना चाहते हैं तो मेरे द्वारा बनाये गए वीडियो को देखकर पूरी प्रक्रिया को आसानी से समझ सकते हैं।

मैं अपने एक दूसरे ब्लॉग में विद्यार्थिओं एवं उनकी शिक्षा से सम्बंधित भी कई प्रकार के लेख लिखता रहता हूँ, जिसमें विभिन्न तरह के एग्जाम, स्कूल, कॉलेज एवं करियर की जानकारी रहती है। आप चाहें तो उसे भी पढ़ सकते हैं।

देश के विभिन्न स्वास्थ्य सुविधा की जानकरी

  1. बेंगलुरु के बेस्ट गवर्नमेंट हॉस्पिटल की जानकारी
  2. भारत के बेहतरीन 11 गवर्नमेंट हॉस्पिटल
  3. गवर्नमेंट हॉस्पिटल एवं प्राइवेट हॉस्पिटल के इलाज का फर्क
  4. पढ़िए भारत के सभी AIIMS हॉस्पिटल के बारे में
  5. भारत के शीर्ष 20 कैंसर अस्पताल के बारे में जानिए
  6. भारत के किसी भी AIIMS का Online Appointment कैसे लें

दिल्ली के स्वास्थ्य सुविधा पर महत्वपूर्ण लेख

  1. स्टोन सर्जरी के लिए दिल्ली के सरकारी हॉस्पिटल की जानकारी
  2. दिल्ली के सभी TB हॉस्पिटल की जानकारी
  3. कौन-कौन से हैं दिल्ली के बेस्ट गवर्नमेंट आई हॉस्पिटल
  4. दिल्ली के प्राइवेट हॉस्पिटल में मुफ्त इलाज होगा, कैसे?
  5. जानिए दिल्ली सरकार के आरोग्य सुविधा के बारे में
  6. दिल्ली के सबसे अच्छे आँखों के हॉस्पिटल में मुफ्त इलाज

अच्छे स्वास्थ्य से सम्बंधितअन्य उपयोगी लेख

  1. ROCK सॉल्ट खाने के फायदे
  2. पांच जहरीला खाना, जिससे रहें सावधान
  3. शुगर पेसेंट के लिए कौन सा है हेल्दी ड्रिंक
  4. बेड कोलेस्ट्रॉल को भगाएँ दूर, कैसे?
  5. Common Medical Words
  6. ताकत का खजाना है मखाना, जानिए कैसे 

RML हॉस्पिटल, दिल्ली की विस्तृत जानकारी

  1. RML हॉस्पिटल के यूनानी डिपार्टमेंट की जानकारी
  2. RML हॉस्पिटल में उपलब्ध सभी सुविधा को जानिए
  3. आयुर्वेद डिपार्टमेंट RML हॉस्पिटल की सुविधा को जानें
  4. येलो फीवर वेक्सीन कैसे लगवाएँ
  5. कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट की सम्पूर्ण जानकारी
  6. परिवार कल्याण विभाग में उपलब्ध सुविधा की जानकारी
  7. RML में कुत्ते काटने पर फ्री रेबीज की टिका लगवायें
  8. इस हॉस्पिटल के इमरजेंसी सुविधा के बारे में जानिए
  9. RML हॉस्पिटल के सभी विभागों की जानकारी 
  10. राम मनोहर लोहिआ अस्पताल कैसे पहुचें
  11. RML हॉस्पिटल के लैब टेस्ट सुविधा की पूरी जानकारी
  12. RML हॉस्पिटल में कौन-कौन से स्पेशल क्लिनिक चलाये जाते हैं

इस विस्तृत जानकारी को आप नीचे बने अपने सोशल मिडिया लिंक के माध्यम से शेयर करके दूसरे लोगों तक भी आसानी से पहुँचा  सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top