Facilities available for Public in Dr RML Hospital Delhi 2023 | राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल दिल्ली में उपलब्ध सुविधाएं | Common Facility Medical Facility and Special Facilities
इस लेख में आपको आज राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में उपलब्ध उन सुविधाओं की जानकारी मिलेगी जिसकी जरुरत किसी भी मरीज को यहाँ आने के बाद पड़ सकती है। अगर आप इन उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानेगें तो आसानी से इसका लाभ ले सकते हैं।
राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, दिल्ली, भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले बेहतरीन सरकारी हॉस्पिटल में से एक है। यह देश के सर्वाधिक लोकप्रिय एवं पुराने अस्पतालों में गिना जाता है। पूरे भारत के विभिन्न राज्यों से यहाँ रोज ही हजारों मरीज अपने बीमारी का इलाज करवाने के लिए आते हैं। ऐसे में इस हॉस्पिटल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी बहुत ही जरुरी है क्योंकि किसी भी मरीज को इनमें किसी भी सुविधा की जरुरत हो सकती है।
जानकारी के लिए ये बताता चलूँ की इनमें से कुछ सुविधाएँ जो प्राइवेट प्रोवाइडर द्वारा दी जाती है, उसके लिए आपको शुल्क देना पड़ सकता है।
- ब्लड बैंक – इस हॉस्पिटल में एक बहुत ही अत्याधुनिक ब्लड बैंक उपलब्ध है, जिसकी सुविधा 24X7 उपलब्ध रहती है। खासकर कोई दुर्घटना या ऑपरेशन की परिस्थिति में ब्लड बैंक की जरुरत हो सकती है। इंसान का खून किसी फैक्ट्री में नहीं बनता है इसलिए अगर आप भी एक अमूल्य पुण्य कामना चाहते हैं तो 3 महीने के अंतराल पर नजदीक के किसी ब्लड बैंक में जाकर अपने खून का दान कर सकते हैं ताकि वो किसी जरूरतमंद के काम आ सके।
- डायलिसिस सेंटर – किसी मरीज को किडनी से सम्बंधित रोग होने पर डॉक्टर की सलाह अनुसार डायलिसिस की जरुरत हो सकती है। इस हॉस्पिटल के नर्सिंग होम एरिया में एक डायलिसिस केंद्र है, जहाँ इस हॉस्पिटल में इलाज कराने वाले मरीज को यहाँ के डॉक्टर की सलाह पर डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इस सुविधा के बदले आपको कुछ शुल्क भी चुकाना पड़ सकता है।
- एक्सरे – ये एक आम जरुरत की जाँच है जिसकी सुविधा राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में बिल्कुल निःशुल्क उपलब्ध है। OPD के पेशेंट के लिए इसकी सुविधा इसी बिल्डिंग में दी गई है। जो मरीज यहाँ भर्ती होते है उनको ट्रामा सेंटर में भी एक्सरे जाँच के लिए भेजा जाता है।
- केथ लैब – इसकी जरुरत कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट वाले पेशेंट को होती है जहाँ डॉक्टर की सलाह पर ही एडमिट किया जा सकता है। इसकी सुविधा निःशुल्क है।
- नर्सिंग होम – जो भी व्यक्ति CGHS कार्ड धारक होते है वो नर्सिंग होम की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इसमें 3 केटेगरी होती हैं – जेनेरल, सेमीप्राइवेट एवं प्राइवेट। जो मरीज जेनेरल CGHS कार्ड धारक होता है उनको नर्सिंग होम की सुविधा के लिए शुल्क चुकाना पड़ता है। CGHS कार्ड केवल भारत सरकार के अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारी, उनके कुछ उपक्रम, सांसद सदस्य एवं उनके परिवार के सदस्यों को ही उपलब्ध होता है।
- नर्सिंग होम लैब – नर्सिंग होम में बने लैब में केवल CGHS कार्डधारी या कुछ विशेष लोगों को ही सुविधा प्रदान की जाती है।
- स्कैन सेंटर [CITI SCAN/MRI] – राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, दिल्ली में CITI SCAN/MRI की सुविधा उपलब्ध है जिसे यहाँ के डॉक्टर द्वारा लिखे जाने पर ही करवाई जा सकती है। CITI SCAN/MRI के लिखे आपको शुल्क देना होगा जो बाजार मूल्य की अपेक्षा बहुत ही कम है लेकिन इसके लिए पहले आपको डेट लेना होता है।
- दवाखाना – इस हॉस्पिटल में एक दवाखाना भी है जहाँ 350 से भी अधिक दवाई बिल्कुल मुफ्त दी जाती है। ये दवाखाना ओपीडी बिल्डिंग के पीछे बना हुआ है।
- लैब सैंपल कलेक्शन सेंटर – जब भी आपको डॉक्टर द्वारा देखे जाने के बाद किसी प्रकार के जाँच की सलाह दी जाती है तब आपको यहाँ आने की जरुरत होगी। ब्लड के ज्यादातर जाँच के लिए आपको इसी कलेक्शन सेंटर पर आना होगा। ये सेंटर गेट नंबर 2 एवं 3 के बीच बने डिपार्टमेंटल केंटीन के नीचे स्थित है। वर्त्तमान में यहाँ शाम के 5 बजे तक जाँच की सुविधा उपलब्ध है। ब्लड जाँच के लिए शुल्क की विस्तृत जानकारी के लिए आप मेरे दूसरे लेख को पढ़ सकते हैं।
- आयुष्मान कार्ड धारक सहायता केंद्र – ये केंद्र गेट नंबर 4 के पास बने एडमिशन काउंटर नंबर 2 के ठीक बगल में है। इस केंद्र पर आप आयुष्मान कार्ड एवं उसकी सुविधा की पूरी जानकारी ले सकते हैं।
- सामान्य पूछताछ केंद्र – हॉस्पिटल में आने के बाद हर मरीज को कुछ न कुछ समस्या का सामना जरूर करना पड़ जाता है। उसके समाधान के लिए आप OPD में बने पूछताछ केंद्र की मदद ले सकते हैं या मेरे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं ताकि आपको दिल्ली में उपलब्ध हर प्रकार के स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी आसानी से मिल सके।
- ट्रामा सेंटर – इसके ऊपर पूरे विस्तार से मेरा एक लेख भी है जिसे आप पढ़ सकते हैं।
- ऑक्सीजन प्लांट – मरीज के एडमिशन की स्थिति में उसे ऑक्सीजन की जरुरत हो सकती है, उसके लिए यहाँ 24X7 ऑक्सीजन सप्लाई की सुविधा उपलब्ध है।
- सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट – ओपीडी के सेकंड फ्लोर पर बने इस डिपार्टमेंट द्वारा मरीजों की सुविधाओं के लिए कई प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। यहाँ जाकर आप विस्तृत जानकरी प्राप्त कर सकते हैं।
- एम्बुलेंस सहायता केंद्र – अस्पताल द्वारा मरीजों की सुविधाओं के किये यहाँ सरकारी एम्बुलेंस उपलब्ध होते हैं जिसे आप ट्रामा सेंटर के पास बने ऑफिस में जाकर निवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं।
- सेंट्रल डाक केंद्र – गेट नंबर 1 के पास बने इस केंद्र में कोई भी मरीज यहाँ के अधिकारी के नाम पत्र, आवेदन, किसी प्रकार की RTI या दूसरी जानकारी लिखित में दे सकता है।
- अकाउंट एवं पेमेंट सेंटर – इस हॉस्पिटल में जिस सुविधा के लिए आपको शुल्क चुकाने की जरुरत होती है उसके पेमेंट के लिए गेट नंबर 2 एवं 3 के बीच स्थित डिपार्टमेंटल केंटीन के नीचे बने काउंटर नंबर 23 पर आप शुल्क पेमेंट कर सकते हैं। आपको ये भी पता होना चाहिए की पेमेंट की सुविधा राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन भी किया जा सकता है।
- मेडिकल स्टोर – राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, दिल्ली के केम्पस में उपलब्ध मुफ्त दवाई के अलावा यहाँ भारत सरकार द्वारा संचालित “अमृत फार्मेसी” भी है जहाँ कम से कम कीमत में ब्रांडेड दवाई आसानी से खरीदी जा सकती है।
- बैंक ऑफ़ बड़ोदा – इलाज के दौरान मरीज को पैसे की जरुरत हमेशा ही होती है इसके लिए यहाँ बैंक ऑफ बड़ोदा के 2 एटीएम के साथ उसका एक बड़ा ब्रांच भी है। जिसका लाभ कोई भी व्यक्ति उठा सकता है।
- पोस्ट ऑफिस – गेट नंबर 2 के सामने स्थित पोस्ट ऑफिस की सुविधा का लाभ सभी के लिए कार्यालय समय के दौरान उपलब्ध रहता है।
- जेनेरल पार्किंग – जो मरीज हॉस्पिटल आने के लिए अपनी पर्सनल वाहन लाते है वो हॉस्पिटल के विभिन्न पेड पार्किंग की सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
- डिपार्टमेंटल केंटीन – ये केंटीन गेट नंबर 2 के सामने है जहाँ कोई भी व्यक्ति जाकर यहाँ उपलब्ध खान-पान की सुविधा शुल्क चुकाकर ले सकता है।
- टेलीफ़ोन बूथ – गेट नंबर 4 के इमरजेंसी बिल्डिंग के पास बने टेलीफोन बूथ पर फोटोकॉपी की सुविधा भी उपलब्ध है।
- फोटोकॉपी सेंटर – डॉक्टर हॉस्टल, जो की गेट नंबर 6 के पास है वहाँ बने इस फोटोकॉपी सेंटर में आप इंटरनेट, प्रिंट आदि कई अन्य प्रकार की सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
- मदर डेयरी स्टोर – ये स्टोर गेट नंबर 2 एवं 3 के बीच स्थित है जहाँ पर मदर डेयरी के प्रोडक्ट एवं खाने पीने की चीजें आसानी से मिल जाती है।
- अमूल स्टोर – ये भी मदर डेयरी के ठीक बगल में ही है। यहाँ पर आपको अमूल के सभी प्रोडक्ट मिल जाते है। यहाँ से आप स्नेक्स भी ले सकते हैं।
- हिमाचल स्टोर – इसके 2 स्टोर राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, दिल्ली के केम्पस में उपलब्ध हैं। पहला है गेट नंबर 3 के ठीक बगल में एवं दूसरा है ब्लड बैंक के पास।
- सेंट्रल पार्क – वैसे तो मरीजों के लिए यहाँ ज्यादातर सुविधाएँ किसी न किसी बिल्डिंग में ही है लेकिन इस हॉस्पिटल के ओपीडी बिल्डिंग के पीछे एक बड़ा सा ओपन पार्क है जो हमेशा खुला रहता है।
- डॉक्टर कैंटीन – आमतौर पर इस केंटीन में बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है लेकिन आप यहाँ से खाने की चीजें पैक करवाकर प्राप्त कर सकते हैं।
- सामान्य विश्राम केंद्र – बाहर से आने वाले मरीजों के साथ आये लोगों के रुकने के लिए यहाँ नर्सिंग होम एवं ब्लड बैंक के पास सेड की सुविधा प्रदान की गई है।
- स्नातक चिकित्सा [MBBS] – इस हॉस्पिटल के मेडिकल कॉलेज में MBBS की पढ़ाई होती है जिसमें नीट की परीक्षा के आधार पर दाखिला दिया जाता है।
- स्नातकोत्तर चिकित्सा [MS/MD] – इस अस्पताल में MBBS के बाद किये जाने वाले MD की भी पढ़ाई होती है जिसमें आल इंडिया नीट पीजी एग्जाम में मिले रेंक के आधार पर पर एडमिशन दिया जाता है।
आपको राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, दिल्ली में उपलब्ध सुविधाओं पर आधारित ये लेख कैसा लगा, इसकी जानकरी नीचे बने कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताइएगा। अगर उपरोक्त जानकारी के अलावा आपको और भी कुछ जानना है तो कृपया कमेंट करके अपने सवाल पूछ सकते हैं।
अगर आप मेरे इस ब्लॉग पर स्वास्थ्य सुविधाओं से सम्बंधित दी जाने वाली जानकारी नियमित रूप से पाना चाहते हैं तो कृपया दाईं तरफ नीचे की ओर बने लाल घंटी को दबाकर इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें।
मैंने भारत के किसी भी सरकारी अस्पताल का ओपीडी का पर्ची बनवाने के ऊपर एक वीडियो भी बनाया हुआ है जिसे आप मेरे YOUTUBE चैनल पर जाकर देख सकते हैं।
मैं आपको एक और जानकारी देना चाहूँगा कि अगर आप स्कूल एजुकेशन, विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा या किसी कॉलेज तथा विश्वविधालय से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहते हैं तो आप मेरे दूसरे ब्लॉग www.hellocounsellor.com पर जाकर इस बारे में विस्तार से पढ़ सकते हैं।
दिल्ली में उपलब्ध स्वस्थ्य सुविधाओं से सम्बंधित महत्वपूर्ण लेख
- 2023 में गवर्नमेंट हॉस्पिटल में कौन से दिन रहेगी सरकारी छुट्टी
- कैसा भोजन आपके स्वस्थ्य के लिए बेहतर होता है
- कौन से गुण आपको अच्छा अभिभावक बनाते हैं
- केजरीवाल सरकार के बजट में स्वस्थ्य सुविधा पर कितना खर्च होता है
- कौन-कौन से हैं दिल्ली के सबसे बेहतरीन सरकारी हॉस्पिटल
- केजरीवाल सरकार द्वारा चलाये जाने वाले सभी हॉस्पिटल की लिस्ट
- दिल्ली के BLOOD BANK की सम्पूर्ण जानकारी
- दिल्ली के सभी GOVERNMENT DENTAL HOSPITAL की सूचि
- जानिए दिल्ली के किस हॉस्पिटल में केवल बच्चों का इलाज होता है
- किस गवर्नमेंट हॉस्पिटल में कैंसर के इलाज की सुविधा उपलब्ध है
- कौन से सरकारी हॉस्पिटल में IVF की सुविधा मिल सकती है
- माँकीपॉक्स कैसे फैल सकता है, क्या है उपाय
- मखाना इतना लाभदायक क्यों है, विस्तार से जानिए
- YELLOW FEVER का टीका दिल्ली में कहाँ-कहाँ लगता है
- जानिए रोज इस्तेमाल होने वाले COMMON MEDICAL WORDS
- दिल्ली सरकार के Arogya Kosh Scheme का लाभ कैसे लें
RML HOSPITAL DELHI में उपलब्ध सुविधाओं से सम्बंधित जानकारी
- RML के कार्डियोलॉजी विभाग के बारे में जानिए
- RML HOSPITAL का OPD स्लिप घर बैठे बना सकते हैं जानिए कैसे
- RML हॉस्पिटल के सभी स्पेशल क्लिनिक का व्योरा
- फेमिली प्लानिंग डिपार्टमेंट में क्यों दिए जाते हैं मरीजों को पैसे
- RML हॉस्पिटल आसानी से कैसे पहुँच सकते हैं
- RML हॉस्पिटल दिल्ली के महत्वपूर्ण टेलीफोन नंबर की जानकारी
- जानिए कौन-कौन से विभाग में इलाज करवा सकते हैं RML हॉस्पिटल दिल्ली में
- RML के ट्रामा सेंटर में उपलब्ध सुविधाएं
- RML हॉस्पिटल से निकलने वाली वेकेंसी के बारे में जानिए
- RML में उपलब्ध फ्री रेबीज वैक्सीन सुविधा की पूरी जानकारी
- आपको RML HOSPITAL के लैब में ही अपना टेस्ट क्यों करवाना चाहिए
- कैसा है RML का आयुर्वेद डिपार्टमेंट, जानिए सबकुछ
- क्यों ये हॉस्पिटल इतना मशहूर है आम लोगों के बीच
- यूनानी डिपार्टमेंट में इलाज करवाने के फायदे जानिए
- RML हॉस्पिटल दिल्ली में मिलने वाले सभी सुविधाओं की सम्पूर्ण जानकारी
इस विस्तृत जानकारी को आप नीचे बने सोशल मिडिया लिंक के माध्यम से शेयर करके दूसरे लोगों तक भी आसानी से पहुँचा सकते हैं।
Sir,
You wrote detailed information which is extra ordinary. Keep it up
Thanks for appreciation, Shukriya.
Bahut hi badiya kaam kar rahe h sir ji aap naman h aapko 🙏
Bahut hi badiya kaam kar rahe h sir ji naman h aapko 🙏
आपसबों की शुभकामना यूँ ही बनी रहे,आपका बहुत बहुत आभार
Bhot hi badhiya …
sari jankari ke lie sukriya 😌
आपका बहुत बहुत धन्यवाद